15 नींद की गोलियां दे चुकी हूं, फिर भी कुछ नहीं हो रहा?, हाथ-पैर टेप से बांधकर करंट लगाओ, पति की हत्या का भेद चैट से खुला, देवर के साथ मिलकर पत्नी ने मारा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 20, 2025 21:05 IST2025-07-20T21:04:57+5:302025-07-20T21:05:43+5:30

क्या महिला ने अपने परिवार के सदस्यों और ससुराल वालों से अपनी बातचीत छिपाने के लिए इंस्टाग्राम के गायब होने वाले संदेश फीचर का इस्तेमाल किया था, क्योंकि वह पिछले दो वर्षों से अपने प्रेमी के साथ रिश्ते में थी।

Delhi Police given him 15 sleeping pills still nothing happening tie hands legs tape electric shock secret husband murder revealed through chat wife killed help dewar | 15 नींद की गोलियां दे चुकी हूं, फिर भी कुछ नहीं हो रहा?, हाथ-पैर टेप से बांधकर करंट लगाओ, पति की हत्या का भेद चैट से खुला, देवर के साथ मिलकर पत्नी ने मारा

file photo

Highlightsनशीला पदार्थ खिलाकर और बिजली का झटका देकर हत्या कर दी। माता रूपरानी मग्गो अस्पताल से पीसीआर को कॉल कर करण की मौत की सूचना दी गई।‘‘इतनी गोलियां दे चुकी हूं, फिर भी कुछ नहीं हो रहा...अब करंट ही देना पड़ेगा।’’

नई दिल्लीः दिल्ली के द्वारका के उत्तम नगर इलाके में एक व्यक्ति की हत्या की साजिश का भंड़ाफोड़ उसकी पत्नी और उसके प्रेमी के बीच 90 से अधिक इंस्टाग्राम संदेशों से हुआ है। पुलिस सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि जांचकर्ता यह भी पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या महिला ने अपने परिवार के सदस्यों और ससुराल वालों से अपनी बातचीत छिपाने के लिए इंस्टाग्राम के गायब होने वाले संदेश फीचर का इस्तेमाल किया था, क्योंकि वह पिछले दो वर्षों से अपने प्रेमी के साथ रिश्ते में थी।

करण (36) की कथित तौर पर उसकी पत्नी सुष्मिता और उसके प्रेमी राहुल (जो उसका रिश्ते में देवर लगता है) ने नशीला पदार्थ खिलाकर और बिजली का झटका देकर हत्या कर दी। यह घटना 13 जुलाई को तब सामने आई जब माता रूपरानी मग्गो अस्पताल से पीसीआर को कॉल कर करण की मौत की सूचना दी गई।

पुलिस उपायुक्त (द्वारका) अंकित कुमार सिंह ने कहा, ‘‘ चैट (संदेशों का आदान-प्रदान) तक करण के भाई की पहुंच के बाद सुष्मिता और उसके कथित प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया गया। इस चैट में करण की हत्या की साजिश पर चर्चा की गई थी। राहुल, करण का चचेरा भाई है।’’ करण के भाई ने पुलिस को बताया कि उसे सुष्मिता के व्यवहार और राहुल के साथ उसकी नजदीकी पर पहले से ही शक था।

प्रारंभिक जांच के अनुसार, सुष्मिता ने कथित तौर पर करण को अपने घर पर नींद की गोलियां देकर बेहोश कर दिया और उसके मरने का इंतजार किया। सूत्र ने बताया, ‘‘हालांकि, जब सुष्मिता की उम्मीद के मुताबिक करण की मौत नहीं हुई, तो उसने राहुल को संदेश भेजना शुरू कर दिया।’’

जांच में खुलासा हुआ कि सुष्मिता ने 12 जुलाई की रात को करण के खाने में कथित तौर पर लगभग 15 नींद की गोलियां मिला दीं और बाद में राहुल को अपने पति को बिजली का झटका देने में मदद करने के लिए बुलाया। सूत्र ने बताया, ‘‘हत्या के बाद सुष्मिता कथित तौर पर पास में स्थित अपने ससुराल वालों के घर गई और उन्हें बताया कि करण बेहोश हो गया है, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया।

लेकिन वहां उसे मृत घोषित कर दिया गया और मौत का कारण बिजली का झटका बताया गया।’’ जांच से जुड़े एक अन्य सूत्र ने दोनों आरोपियों के बीच लिखित संदेश के जरिये हुई बातचीत का विवरण साझा किया। उन्होंने बताया कि एक संदेश में सुष्मिता ने लिखा, ‘‘इतनी गोलियां दे चुकी हूं, फिर भी कुछ नहीं हो रहा...अब करंट ही देना पड़ेगा।’’

राहुल ने जवाब दिया, ‘‘उसके हाथ-पैर टेप से बांध देना, फिर करंट लगाना।’’ सूत्र ने बताया कि चैट में उनकी हताशा भी सामने आई जब गोलियों का उपयोग करके करण को मारने का उनका पहला प्रयास सफल नहीं हुआ। सुष्मिता के एक अन्य संदेश में लिखा था, ‘‘कितनी देर करंट लगाना पड़ेगा कि वह मरे?’’

कुछ चैट संदेश से यह भी पता चला कि वे काफी समय से करण की हत्या की साजिश रच रहे थे, क्योंकि उसे यह देखने के लिए नशीला पदार्थ दिया था कि उसे बेहोश होने में कितना समय लगेगा। सूत्रों ने बताया कि दोनों उसकी जान लेने के लिए तरह-तरह के तरीके खोज रहे थे। सूत्र ने कहा, ‘‘हम दोनों से पूछताछ कर रहे हैं।

दोनों ने स्वीकार किया है कि वे कई हफ्तों से इसकी साजिश रच रहे थे। उन्होंने पहले भी करण की हत्या का प्रयास करने की बात कबूल की है।’’ सूत्र ने बताया कि आगे की जांच जारी है और फॉरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार है। डीसीपी अंकित कुमार सिंह ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ हत्या और आपराधिक साजिश से जुड़ी धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

Web Title: Delhi Police given him 15 sleeping pills still nothing happening tie hands legs tape electric shock secret husband murder revealed through chat wife killed help dewar

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे