दिल्ली पुलिस ने हनीट्रैप में फंसाकर मोटी रकम वसूलने वाले रैकेट का किया भंड़ाफोड़, डेटिंग एप के जरिये फंसाते थे आरोपी

By वैशाली कुमारी | Published: July 11, 2021 06:06 PM2021-07-11T18:06:15+5:302021-07-11T18:06:15+5:30

ये ग्रुप डेटिंग ऐप टिंडर के माध्यम से अमीर लोग और व्यापारियों को खोजकर उन्हें अपने जाल में फसाकर, लोगों के अश्लील फोटो और वीडियो बनाकर उनको ब्लैकमेल किया करते थे। पुलिस को आरोपियों के फ्लैट से लैपटॉप भी मिला है जिसमें पीड़ित के साथ इस गैंग में काम करने वाली लड़की की भी अश्लील फोटोज हैं।

Delhi Police busted sextortion racket, accused used to implicate people through dating app | दिल्ली पुलिस ने हनीट्रैप में फंसाकर मोटी रकम वसूलने वाले रैकेट का किया भंड़ाफोड़, डेटिंग एप के जरिये फंसाते थे आरोपी

दिल्ली पुलिस ने एक सेक्सटॉर्शन रैकेट का भंडाफोड़  किया है।

Highlightsएक बिजनेसमैन से एक करोड़ की फिरौती मांगने के आरोपी और उसकी महिला साथी को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने बिजनेसमैन के अश्लील वीडियो डालने की धमकी देकर उससे एक करोड़ रुपए की मांग की थी। बिजनेसमैन की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। 

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने हनीट्रैप के जरिये एक बिजनेसमैन से एक करोड़ की फिरौती मांगने के आरोपी और उसकी महिला साथी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी दिल्ली के एक बड़े बिजनेसमैन से सोशल मीडिया पर उसकी अश्लील वीडियो डालने की धमकी देकर उससे एक करोड़ रुपए की मांग कर रहे थे। बिजनेसमैन की शिकायत के बाद पुलिस ने इस पूरे मामले की छानबीन की और आरोपियों को गुरुग्राम से गिरफ्तार कर लिया। 

पुलिस ने बताया कि इस रैकेट को राजकिशोर सिंह नाम का शख्स चला रहा था, जो पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर है। राजकिशोर गुरुग्राम में स्पा भी चलाता था। वह अपने स्पा में सर्विस के लिए रखी लड़कियों को हनीट्रैप के लिए इस्तेमाल करता था। पुलिस ने आरोपी के दोस्त आर्यन दीक्षित और उसकी गर्लफ्रेंड को भी गिरफ्तार किया है। आर्यन ने नोएडा से एमबीए किया है और ऑनलाइन गारमेंट्स का व्यवसाय करता है। वहीं आर्यन की गर्लफ्रेंड भी पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर है।

पुलिस के मुताबिक इस गैंग की महिला सदस्य टिंडर एप पर टारगेट ढूंढकर उनसे चैटिंग करती थी और फिर उन्हें अपने जाल में फंसा लेती थी। बाद में स्पाई कैमरे के जरिए अश्लील वीडियो बना लेती थी। 

ये गैंग अश्लील वीडियो को सोशल मीडिया पर डालने की धमकी देकर लोगां से मोटी रकम वसूलता था। पुलिस को पूछताछ में ऐसे लोगों के बारे में जानकारी मिली है जो कि इस तरह की ब्लैकमेलिंग के जरिये करोड़ों की उगाही कर चुके हैं। 

शिकायतकर्ता द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम ने छापेमारी कर राजकिशोर  को डीएलएफ-2 गुड़गांव, हरियाणा से गिरफ्तार किया। क्राइम ब्रांच की टीम ने जब आरोपी से पूंछताछ की तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया और अपने साथियों के बारे में भी पुलिस को जानकारी दी। इसके बाद दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम ने गुड़गांव की एक लड़की और दिल्ली से आर्यन दीक्षित नाम के आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया। 

बता दें जब पुलिस ने आरोपियों के घर की तलाशी ली तो पुलिस को स्पाई कैमरा, मेमोरी कार्ड, यूएसबी पेन ड्राइव, पीड़ितों के वीडियो, तस्वीरों वाला लैपटॉप, एक मोबाइल फोन भी मिला है। 

Web Title: Delhi Police busted sextortion racket, accused used to implicate people through dating app

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे