Delhi Murder: घर के पास लड़की को कर रहे थे परेशान?, रोकने पर दो भाई सलमान और अरबाज ने राहुल की गर्दन पर चाकू से वार कर ली जान, मृतक के चाचा से हुआ था झगड़ा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 16, 2024 17:11 IST2024-11-16T17:10:36+5:302024-11-16T17:11:33+5:30

Delhi Murder: मनीष उर्फ ​​राहुल की गर्दन पर चाकू से वार किया गया था और आज सुबह जीटीबी अस्पताल में इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

Delhi Murder harassing girl house stopped two brothers salman and arabaz killed Rahul stabbing him neck fight with deceased's uncle | Delhi Murder: घर के पास लड़की को कर रहे थे परेशान?, रोकने पर दो भाई सलमान और अरबाज ने राहुल की गर्दन पर चाकू से वार कर ली जान, मृतक के चाचा से हुआ था झगड़ा

सांकेतिक फोटो

Highlightsमुर्गा मार्केट स्थित अन्नपूर्णा रेस्तरां के पास शुक्रवार शाम को हुई थी। बीच-बचाव किया और उन्हें वहां से चले जाने के लिए कहा।अरबाज ने उसे मजबूती से जकड़ रखा था।

Delhi Murder: उत्तर-पूर्वी दिल्ली में 28 वर्षीय एक व्यक्ति की चाकू घोंप कर हत्या करने के आरोप में दो भाइयों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि मृतक के चाचा ने आरोपियों को अपने घर के पास एक लड़की को परेशान करने से रोका था, जिससे गुस्साए दोनों भाइयों ने बदला लेने के लिए उनके भतीजे पर हमला कर दिया। उसने बताया कि मनीष उर्फ ​​राहुल की गर्दन पर चाकू से वार किया गया था और आज सुबह जीटीबी अस्पताल में इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना सुंदर नगरी के मुर्गा मार्केट स्थित अन्नपूर्णा रेस्तरां के पास शुक्रवार शाम को हुई थी। उन्होंने कहा कि मनीष के चाचा कृष्ण कुमार ने पुलिस को बताया कि सलमान और उसका भाई अरबाज उनके घर के पास एक लड़की को परेशान कर रहे थे, तभी उन्होंने बीच-बचाव किया और उन्हें वहां से चले जाने के लिए कहा।

अधिकारी ने बताया कि करीब आधे घंटे बाद कुमार (चाचा) को पता चला कि दोनों भाई उनके भतीजे मनीष से झगड़ा कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंचे कुमार ने देखा कि सलमान मनीष की गर्दन के दाहिने हिस्से पर धारदार हथियार से वार कर रहा था, जबकि अरबाज ने उसे मजबूती से जकड़ रखा था। इसके बाद दोनों मौके से फरार हो गए।

अधिकारी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। अधिकारी ने बताया कि शनिवार सुबह दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया और हत्या में इस्तेमाल किया गया हथियार भी बरामद कर लिया गया है।

पुलिस ने हालांकि यह स्पष्ट नहीं किया कि मनीष अपने चाचा और आरोपी दोनों भाइयों के बीच हुए झगड़े के दौरान वहां मौजूद था या नहीं। पुलिस ने बताया कि सलमान की चाय की दुकान है जबकि अरबाज मजदूर है। 

Web Title: Delhi Murder harassing girl house stopped two brothers salman and arabaz killed Rahul stabbing him neck fight with deceased's uncle

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे