दिल्ली के तेग बहादुर (GTB) हॉस्पिटल में रविवार (1 सितंबर) को एक डॉक्टर ने खुदकुशी कर ली। बताया जा रहा है कि डॉक्टर ने अस्पताल के 8वीं मंजिल से कूदकर जान दे दी। डॉक्टर की पहचान पल्लव सहारिया (44) के रूप में हुई जो असम का रहने वाले हैं।
सुसाइट को लेकर पुलिस फिलहाल जांच कर रही है। पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। शव को पोस्टमार्टम के लिए जीटीबी अस्पताल की मोर्चरी में भेज दिया है। रविवार को उनके परिजन के असम से यहां पहुंचने के बाद पोस्टमार्टम किया जाएगा।