Delhi Custom IGI Airport: 48 घंटे में 38 आईफोन-16 प्रो मैक्स बरामद?, दिल्ली हवाई अड्डे पर 5 यात्री से बरामद, तस्करी करने का प्रयास

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 4, 2024 11:51 IST2024-10-04T11:50:35+5:302024-10-04T11:51:52+5:30

Delhi Custom IGI Airport: अधिकारियों ने बताया कि दुबई से इंडिगो की उड़ान संख्या (6ई-1464) से इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) हवाई अड्डे पर  पहुंचे यात्रियों से ये फोन बरामद किए गए हैं।

Delhi Custom IGI Airport 38 iPhone-16 Pro Max recovered in 48 hours 5 passengers arrest smuggling attempt Custom seizes | Delhi Custom IGI Airport: 48 घंटे में 38 आईफोन-16 प्रो मैक्स बरामद?, दिल्ली हवाई अड्डे पर 5 यात्री से बरामद, तस्करी करने का प्रयास

file photo

Highlightsदुबई से इंडिगो की उड़ान संख्या 6ई-1464 से यहां आए थे।महिला यात्री से 26 आईफोन-16 प्रो मैक्स जब्त किए थे। एप्पल कंपनी ने हाल ही में इस नए मोबाइल फोन को बाजार में उतारा है। 

Delhi Custom IGI Airport: दिल्ली के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सीमा शुल्क के अधिकारियों ने 48 घंटे में 38 आईफोन-16 प्रो मैक्स बरामद किया है। दिल्ली के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सीमा शुल्क के अधिकारियों ने चार यात्रियों से 12 आईफोन-16 प्रो मैक्स बरामद किए। वे कथित तौर पर भारत में इसकी तस्करी करने का प्रयास कर रहे थे। दिल्ली के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सीमा शुल्क अधिकारियों ने एक महिला यात्री के बैग में छिपाकर रखे गए आईफोन-16 प्रो मैक्स के 26 मोबाइल फोन जब्त किए। सीमा शुल्क विभाग ने जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि दुबई से इंडिगो की उड़ान संख्या (6ई-1464) से इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) हवाई अड्डे पर  पहुंचे यात्रियों से ये फोन बरामद किए गए हैं।

दिल्ली सीमा शुल्क विभाग ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में बताया, ‘‘आईजीआई हवाई अड्डे पर सीमा शुल्क के अधिकारियों ने भारत में आईफोन-16 प्रो मैक्स की तस्करी की कोशिश कर रहे चार यात्रियों के समूह से एक अक्टूबर को 12 मोबाइल फोन बरामद किए। वे दुबई से इंडिगो की उड़ान संख्या 6ई-1464 से यहां आए थे।’’

दिल्ली के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सीमा शुल्क अधिकारियों ने महिला यात्री से 26 आईफोन-16 प्रो मैक्स जब्त किए थे। एप्पल कंपनी ने हाल ही में इस नए मोबाइल फोन को बाजार में उतारा है। सीमा शुल्क विभाग द्वारा जारी बयान के मुताबिक हांगकांग से दिल्ली आ रही एक महिला यात्री को मंगलवार को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रोका गया।

महिला की उम्र 35 से 40 के बीच बताई गई है। बयान में कहा गया कि महिला यात्री और उसके सामान की तलाशी पर बैग में टिशू पेपर में लपेटकर रखे गए आईफोन 16 प्रो मैक्स के 26 मोबाइल फोन बरामद किए गए। महिला को गिरफ्तार नहीं किया गया, लेकिन यह पता लगाने के लिए जांच चल रही है कि क्या ये इकलौती घटना है या महंगे इलेक्ट्रॉनिक सामान से संबंधित किसी बड़े तस्करी गिरोह का मामला है।

बयान में कहा गया, ‘‘बरामद किए गए आईफोन को सीमा शुल्क अधिनियम, 1962 की धारा 110 के तहत जब्त कर लिया गया। मामले में जांच की जा रही है।’’ सीमा शुल्क विभाग ने जब्त किए गए आईफोन का कुल मूल्य लगभग 30,66,328 रुपये आंका है। आईफोन-16 प्रो मैक्स को पिछले महीने लांच किया गया है।

प्रो मैक्स, ऐप्पल के मोबाइल फोन आईफोन-16 सीरीज का शीर्ष मॉडल है। ऐप्पल इंडिया की बेवसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार बाजार में इन फोन की खेप की अनुमानित कीमत 37 लाख रुपये से अधिक है। बयान में कहा गया है कि सीमा शुल्क विभाग महंगे इलेक्ट्रॉनिक सामान के आयात के संबंध में नियमों का क्रियान्वयन और इस संबंध में निगरानी जारी रखे हुए है।

Web Title: Delhi Custom IGI Airport 38 iPhone-16 Pro Max recovered in 48 hours 5 passengers arrest smuggling attempt Custom seizes

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे