Delhi Crime News: बंटी और बबली हो जाए हैरान!, 667 लोगों को लगा दिया चूना, 4.25 करोड़ की ठगी, 25000 रुपये का इनाम घोषित होने के बाद चंद्र प्रकाश सैनी अरेस्ट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 3, 2024 18:17 IST2024-07-03T18:16:55+5:302024-07-03T18:17:31+5:30

Delhi Crime News: ईओडब्ल्यू के पुलिस उपायुक्त अन्येश रॉय ने बताया कि जांच के दौरान सह-आरोपी निदेशक (चंद्र प्रकाश सैनी की पत्नी) सुनीता सैनी को 2022 में गिरफ्तार किया गया।

Delhi Crime News Bunty and Babli shocked 667 people duped 4-25 crores cheated Chandra Prakash Saini arrested announcement reward of Rs 25000 | Delhi Crime News: बंटी और बबली हो जाए हैरान!, 667 लोगों को लगा दिया चूना, 4.25 करोड़ की ठगी, 25000 रुपये का इनाम घोषित होने के बाद चंद्र प्रकाश सैनी अरेस्ट

delhi police

Highlightsआरोपी करोड़ों रुपये की रकम जुटाने के बाद अपना कार्यालय बंद कर फरार हो गए।आकर्षक निवेश योजनाओं में पैसा लगाने का लालच दिया। पुलिस को छतरपुर एक्सटेंशन में चंद्र प्रकाश (भगोड़ा घोषित) के छिपे होने की सूचना मिली थी।

Delhi Crime News: दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने राष्ट्रीय राजधानी में 600 से अधिक लोगों को ठगने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि निवेश पर भारी मुनाफे का लालच देकर धोखाधड़ी का शिकार होने वाले कई पीड़ितों की शिकायतों पर 2021 में मुकदमा दर्ज किया गया था। उन्होंने बताया कि मुख्य आरोपी चंदर प्रकाश सैनी और अन्य ने वसुंधरा समूह और अनकाय निधि के नाम पर कई वित्त कंपनियां चलाईं तथा कम आय वाले परिवारों को रोजाना निवेश वाले बचत खाते, सावधि जमा खाते और अन्य आकर्षक निवेश योजनाओं में पैसा लगाने का लालच दिया। अधिकारी ने बताया कि आरोपी करोड़ों रुपये की रकम जुटाने के बाद अपना कार्यालय बंद कर फरार हो गए।

ईओडब्ल्यू के पुलिस उपायुक्त अन्येश रॉय ने बताया कि जांच के दौरान सह-आरोपी निदेशक (चंद्र प्रकाश सैनी की पत्नी) सुनीता सैनी को 2022 में गिरफ्तार किया गया। अधिकारी ने बताया कि पुलिस को छतरपुर एक्सटेंशन में चंद्र प्रकाश (भगोड़ा घोषित) के छिपे होने की सूचना मिली थी।

उन्होंने बताया कि छापेमारी के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। रॉय ने बताया कि उसकी गिरफ्तारी पर पहले ही 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। अधिकारी ने बताया कि इस धोखाधड़ी का शिकार होने वाले लोगों की कुल संख्या 667 है और इसमें शामिल ठगी की राशि 4.25 करोड़ रुपये से अधिक है। 

Web Title: Delhi Crime News Bunty and Babli shocked 667 people duped 4-25 crores cheated Chandra Prakash Saini arrested announcement reward of Rs 25000

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे