Delhi Crime: बिजली चोरी को लेकर आपस में भिड़े पड़ोसी, चाकू घोंपकर की हत्या; 4 गिरफ्तार
By अंजली चौहान | Updated: July 27, 2024 11:19 IST2024-07-27T11:17:59+5:302024-07-27T11:19:24+5:30
Delhi Crime: पुलिस ने हत्या के आरोप में एक परिवार के चार लोगों को गिरफ्तार किया है

Delhi Crime: बिजली चोरी को लेकर आपस में भिड़े पड़ोसी, चाकू घोंपकर की हत्या; 4 गिरफ्तार
Delhi Crime: देश की राजधानी दिल्ली में हर बढ़ते दिन के साथ अपराध तेजी से बढ़ रहा है। दिल्ली के किसी न किसी इलाके में रोजाना हत्या, कत्ल और लूट की घटनाएं देखने को मिल रही है। ताजा मामला पूर्वी दिल्ली के त्रिलोकपुरी इलाके का है जहां सिर्फ बिजली चोरी को लेकर एक शख्स ने दूसरे शख्स की बेरहमी से हत्या कर दी।
मिली जानकारी के मुताबिक, त्रिलोकपुरी इलाके में बिजली चोरी को लेकर कथित तौर पर एक 31 वर्षीय व्यक्ति की उसके पड़ोसी ने चाकू घोंपकर हत्या कर दी। हत्या की खबर मिलते ही पुलिस फौरन हरकत में आई और मौक-ए-वारदात पर पहुंच गई।
पुलिस के अनुसार, 24 जुलाई, बुधवार को दो परिवारों के सदस्यों के बीच बहस हुई। उन्होंने बताया कि सुरेंद्र (51) के परिवार ने अपने पड़ोसियों- महेश (60) और उसके बेटों विकास और अभय (33) पर अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को चार्ज करने के लिए पास के मंदिर से बिजली चुराने का आरोप लगाया।
हाथापाई बढ़ गई और टकराव के दौरान, सुरेंद्र के परिवार का एक सदस्य उनके घर के अंदर गया और एक चाकू ले आया। पुलिस ने कहा कि गुस्से में आकर उसने विकास पर चाकू से वार किया और उसके पिता और बड़े भाई को घायल कर दिया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि विकास के सीने के निचले हिस्से में चाकू से जानलेवा वार किया गया और उसे एलबीएस अस्पताल ले जाया गया।
बाद में उसे सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। अधिकारी ने बताया कि हमले में महेश और अभय को मामूली चोटें आई हैं। पुलिस ने बताया कि उन्होंने सुरेन्द्र, उसकी पत्नी चरणजीत कौर और उनके बच्चों प्रेम (18) और एक नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि इस संबंध में आगे की जांच जारी है।