Delhi Car Accident: दिल्ली में फुटपाथ पर चल रहे चार लोगों को मारुति सियाज और बीएमडब्ल्यू कार ने टक्कर मार दी। इस हादसे में 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल ये चारों लोग महाराष्ट्र के कोल्हापुर के रहने वाले हैं। जिसके कारण चार पैदल यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे में घायल हुए लोगों को एम्स (अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान) ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने कहा, ‘‘घायलों की पहचान यशवंत नलवाडे (58), देवराज मधुकर (50), मनोहर (62) और नितिन के रूप में हुई है।
वे रात को खाना खाने के बाद टहल रहे थे। उन्हें इलाज के लिए एम्स ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया है।’’ उन्होंने बताया कि तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू कार को एक महिला चला रही थी। चौधरी ने कहा कि इस बीएमडब्ल्यू कार ने खड़ी मारुति सियाज कार को पीछे से टक्कर मार दी।
अधिकारी ने कहा, ‘‘टक्कर इतनी जोरदार थी कि मारुति सियाज ने चार लोगों को टक्कर मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए।’’ उन्होंने कहा कि प्राथमिकी दर्ज किए जाने की प्रक्रिया जारी है। अधिकारी ने बताया कि खड़े वाहन के अंदर कोई नहीं था।