बुराड़ी केस: नये रजिस्टर से पुलिस का खुलासा, 'मृत पिता के आदेश' पर ललित ने लिखी थी मौत की दास्तान

By खबरीलाल जनार्दन | Published: July 4, 2018 05:12 AM2018-07-04T05:12:43+5:302018-07-04T05:16:20+5:30

दिल्ली के बुराड़ी में 11 लोगों की मौत मामले में पुलिस को अंधविश्वास संबंधित कुछ अन्य दस्तावेज मिल हैं।

Delhi Buradi Case: Police finds new register lalit wrote death script on his late father order | बुराड़ी केस: नये रजिस्टर से पुलिस का खुलासा, 'मृत पिता के आदेश' पर ललित ने लिखी थी मौत की दास्तान

बुराड़ी केस: नये रजिस्टर से पुलिस का खुलासा, 'मृत पिता के आदेश' पर ललित ने लिखी थी मौत की दास्तान

नई दिल्ली, 4 जुलाईः दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को दिल्ली के बुराड़ी के संत नगर स्थित उस घर से कुछ रजिस्टर जब्त किए। इनके आधार पर पुलिस ने एक नया खुलासा किया है। पुलिस के मुताबिक शनिवार रात घटी घटना की पटकथा ललित ने लिखी थी। ललित ने अपने मृत पिता के आदेश पर 11 लोगों की मौत की स्क्रिप्ट लिखी है। मी‌डिया को दिए गए एक बयान में दिल्‍ली पुलिस के एक अफसर ने कहा, 'ललित अपने सभी धार्मिक अनुष्ठानों का एक अलग नोट्स ‌लिखता था। ये नोट्स हमें अभी मिल हैं। ललित इन नोट्स में लिखता कि ये सारे काम ऊपर से आदेश हैं। उसने कई जगहों पर यह भी लिखा है कि उसके सपने में उसके मृत पिता आते और आदेश देते। वे ललित को प्रॉपर्टी, बिजनेस और परिवार से संबंधित बातों को लेकर कई आदेश देते।'

बुराड़ी मामले को लेकर गढ़ी जा रही कहानियां झूठी है: परिवार

हालांकि इन सब के उलट परिवार पुलिस की थ्योरी को गलत ठहरा रहा है। बुराड़ी में एक परिवार के 11 सदस्यों की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मृत्यु को लेकर गढ़ी जा रही विभिन्न कहानियों को परिवार के सदस्यों ने खारिज करते हुए उन्हें ‘‘झूठा और आधारहीन ’’ बताया है। 

परिवार ने दावा किया कि इस तरह की अनुमानित कहानी में कोई सच्चाई नहीं है और मीडिया केवल ‘‘ उनकी छवि कलंकित ’’ करने का प्रयास कर रहा है। परिवार की बड़ी पुत्रवधू ने एक समाचार चैनल से कहा कि उन्हें ‘‘ काला जादू में शामिल एक धार्मिक परिवार के रूप में दिखाया जा रहा है। ’’ 

पिछले 20 वर्षों से अपने परिवार के साथ राजस्थान में रह रही कमलेश ने कहा ,‘‘यदि वहां कुछ ऐसा होता तो मुझे पता होता क्योंकि मैं उस परिवार की बड़ी बहू हूं। ये सब अफवाहें है। हर कोई सब कुछ को 11 से जोड़ रहा है , 11 पाइप या 11 खिड़की। ये सब झूठ है। ’’ 

उन्होंने कहा ,‘‘लोग परिवार का समर्थन करने के बजाय इस तरह की अफवाहें फैला रहे है। मैं यहां 11 जून को थी। ’’ उन्होंने बताया कि उन्होंने 19 जून को मृत मिली परिवार की एक सदस्य प्रियंका की सगाई में वह शामिल हुई थी और इसके बाद से सब कुछ ठीक था। ’’ 

बुराड़ी केस: 26 जून को ही लिख दी गई थी 11 मौतों की स्क्रिप्ट, जानें किन सवालों को खोज रही पुलिस

पुलिस ने अपने दस्तावेजों में लिखे गलत नाम, राजस्‍थान का राजपूत हैं ललित-भुवनेश

पुलिस ने अपने दस्तावेजों में मृत परिवार को भाटिया परिवार बताया। जबकि यह राजस्‍थान का रहने वाला राजपूत परिवार है, जो अपना सरनेम सिंह लगता है। ललित के भतीजे के अनुसार, हमारे बुआ प्रतिभा की शादी भाटिया परिवार में हुई थी। वे और उनकी बेटी प्र‌ियंका ही भाटिया हैं। मेरे काका और हम लोग राजस्‍थान के राजपूत हैं। हम भाटिया नहीं है।

इत्तेफाक या साजिश: 11 शव, 11 खिड़कियां, 11 पाइप, जानें क्या है बुराड़ी कांड से जुड़े 11 का ऐंगल

मृत परिवार का हुआ चौथा, राजस्‍‌थान में विसर्जित होंगी अस्थियां

मंगलवार को बुराड़ी में 11 लोगों के मृत परिवार का चौथा हुआ। ललित के भतीजे का कहना है कि वे परिवार की अस्थियां लेकर राजस्‍‌थान जाएंगे विसर्जन के लिए जाएंगे।

(भाषा के इनपुट से)

Web Title: Delhi Buradi Case: Police finds new register lalit wrote death script on his late father order

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे