Delhi: निजामुद्दीन इलाके में सरेआम चली गोलियां, दुकान मालिक घायल
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 2, 2025 11:29 IST2025-08-02T11:28:10+5:302025-08-02T11:29:19+5:30
Delhi: एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना शुक्रवार रात करीब 11 बजे हुई, जिसके बाद घायल व्यक्ति को अस्पताल ले जाया गया, जहाँ उसका इलाज चल रहा है।

Delhi: निजामुद्दीन इलाके में सरेआम चली गोलियां, दुकान मालिक घायल
Delhi: दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में कुछ लोगों ने एक दुकान के मालिक पर गोली चलाई, जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह घटना शुक्रवार रात करीब 11 बजे हुई जिसके बाद घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है। अधिकारी ने कहा, ‘‘दुकान के मालिक ने यह जगह किसी को किराए पर दे रखी थी। करीब 15 दिन पहले उसने किराएदार से दुकान खाली करवा ली थी। ऐसा संदेह है कि इसी कारण उस पर यह हमला किया गया। मामले की जांच की जा रही है।’’
Firing Outside Nizamuddin Markaz in New Delhi
— Atulkrishan (@iAtulKrishan1) August 1, 2025
Around 5 rounds were fired
Shop owner Furqan shot, admitted to AIIMS Trauma Center
Dispute over shop eviction led to the violence.
- Over a dozen assailants involved in the attack. @DelhiPolice@CPDelhi@DCPSEastDelhi… pic.twitter.com/ppaFURPEhu