32 साल का शख्स 81 साल का बूढ़ा बनकर दिल्ली से जा रहा था अमेरिका, एयरपोर्ट पर CISF ने दबोचा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 10, 2019 08:42 AM2019-09-10T08:42:33+5:302019-09-10T08:42:33+5:30

सीआईएसफ ने इस शख्स को रविवार को दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार शख्स अहमदाबाद का रहने वाला है। इस शख्स का असली नाम जयेश पटेल है।

Delhi airport 32 year old turns up as 81 year old to take flight for New York, arrested | 32 साल का शख्स 81 साल का बूढ़ा बनकर दिल्ली से जा रहा था अमेरिका, एयरपोर्ट पर CISF ने दबोचा

32 साल का शख्स 81 साल का बूढ़ा बनकर दिल्ली से जा रहा था अमेरिका, एयरपोर्ट पर CISF ने दबोचा

Highlightsशख्स का असली नाम जयेश पटेल है, अमरीक सिंह के नाम पर जा रहा था न्यूयॉर्कजयेश की गिरफ्तारी दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट के टी-3 टर्मिनल से हुई

81 साल के बूढ़े व्यक्ति का भेष बनाकर न्यूयॉर्क जाने की कोशिश कर रहे एक 32 साल के व्यक्ति को दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया है। इसने खुद को बूढ़ा दिखाने के लिए अपने चेहरे पर सफेद दाढ़ी-मूछें लगा ली थी और साथ ही एक जीरो नंबर का चश्मा भी पहन रखा था। हालांकि, तमाम चालाकी के बावजूद वह सीआईएसएफ की नजरों से नहीं बच सका।

मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार शख्स अहमदाबाद का रहने वाला है। इसका असली नाम जयेश पटेल है लेकिन 81 साल के बूढे व्यक्ति के तौर पर इसने अमरीक सिंह के नाम से पासपोर्ट बना रखा था।

ऐसे हुई गिरफ्तारी

जयेश की गिरफ्तारी सोमवार को दिल्ली एयरपोर्ट के टी-3 टर्मिनल से हुई। वह दरअसल व्हीलचेयर पर सुरक्षा जांच के लिए पहुंचा था। उसे सुरक्षा अधिकारी ने जब जांच के लिए खड़ा होने को कहा तो उसने जवाब दिया वह ठीक से उठ नहीं सकता। उसके पासपोर्ट पर जन्म की तारीख 1 फरवरी, 1938 लिखी हुई थी। बहरहाल, जब सब-इस्पेक्टर राजवीर सिंह ने जब उससे बात करने की कोशिश की तो उन्होंने ऐसा आभास हुआ कि यात्री उनसे सीधे नजरे मिलाने से बच रहा है।

शक होने पर राजवीर सिंह ने एक बार फिर यात्री का पासपोर्ट चेक किया जिसके मुताबिक उसकी उम्र 81 साल थी। हालांकि, उसके चेहरे के स्किन, उसकी आवाज उसके बूढ़े होने की गवाही नहीं दे रहे थे। टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार सीआईएसफ अधिकारी ने बताया कि जब और करीब से उसे देखा गया तो लगा कि उसके केश और दाढ़ी को रंगा गया है। 

इसके बाद जयेश को अलग ले जाया गया और सच्चाई सामने आ गई। सीआईएसएफ अधिकारी के अनुसार उसने ऐसा करने की कोशिश क्यों की, इस बारे में अभी जानकारी नहीं मिल सकी है। जयेश को एयर इंडिया की फ्लाइट से न्यूयॉर्क जाना था। इसी तरह फर्जी पासपोर्ट का एक मामला भी रविवार को सामने आया। अफगानिस्तान के रहने वाले सैफी नूरजई नाम के एक यात्री को पकड़ा गया जिसके पास दो पासपोर्ट बरामद हुए। वह मलेशिया जाने की कोशिश कर रहा था।

Web Title: Delhi airport 32 year old turns up as 81 year old to take flight for New York, arrested

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे