दिवाली से कुछ दिन पहले दिल्ली के कनॉट प्लेस में एनकाउंटर, गोलीबारी के बाद दो बदमाश गिरफ्तार

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 23, 2019 10:38 AM2019-10-23T10:38:44+5:302019-10-23T10:38:44+5:30

दिल्ली में चेन स्नैचिंग की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए पुलिस अलर्ट है। पिछले महीने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भतीजी का भी बैग छीनकर बदमाश भाग गए थे।

Delhi 2 snatchers arrested in exchange of fire between police and snatchers Shankar Market | दिवाली से कुछ दिन पहले दिल्ली के कनॉट प्लेस में एनकाउंटर, गोलीबारी के बाद दो बदमाश गिरफ्तार

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsपुलिस को खुफिया जानकारी मिली थी कि दो बदमाश बाइक से कनॉट प्लेस के शंकर मार्केट की ओर आने वाले हैं।दिल्ली के प्रीत विहार में भी मोटरसाइकिल पर सवार दो अज्ञात बदमाशों ने एक कार पर गोलियां चलाई।

दिल्ली के कनॉट प्लेस में आज (23 अक्टूबर)  सुबह पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। ये मुठभेड़ कनॉट प्लेस के शंकर मार्केट में हुई। गोलीबारी के बार पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि मुठभेड़ के बाद भी घटनास्थ्ल पर पुलिस मौजूद है और इलाके में अलर्ट जारी किया गया है। दावा किया जा रहा है कि गिरफ्तार बदमाश चेन स्नैचर थे। पुलिस ने घायल बदमाशों को अस्तपाल में भर्ती करा दिया है।

 

बता दें कि दिल्ली में चेन स्नैचिंग की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए पुलिस अलर्ट है। पिछले कुछ दिनों से पुलिस बदमाशों पर नजर बनाए हुए थी। पुलिस को खुफिया जानकारी मिली थी कि दो बदमाश बाइक से कनॉट प्लेस के शंकर मार्केट की ओर आने वाले हैं। जिसके बाद पुलिस ने बदमाशों का आता देख रुकने का इशारा किया। लेकिन पुलिस को देख बदमाशों ने फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलीबारी की। जिसमें दो आरोपियों को गोली लग गई। 

ऐसी ही एक घटना में दिल्ली के प्रीत विहार में भी हुई है। मोटरसाइकिल पर सवार दो अज्ञात बदमाशों ने एक कार पर गोलियां चलाई। पुलिस ने बताया कि कार में सवार दो लोग सुरक्षित थे। लेकिन इनके गिरफ्तारी के लिए पुलिस इलाके में दबिश दे रही है। जानकारी के मुताबिक हसनपुर डिपो और कड़कड़ी मोड़ के बीच मंगलवार सुबह करीब पौने 10 बजे यह घटना हुई।

Web Title: Delhi 2 snatchers arrested in exchange of fire between police and snatchers Shankar Market

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे