Bihar: ससुर ने मेडिकल कॉलेज में घुसकर की दमाद की हत्या, लव मैरिज से नाराज था पिता; नर्सिंग छात्रों ने आरोपी को पीटा

By अंजली चौहान | Updated: August 6, 2025 13:37 IST2025-08-06T13:34:40+5:302025-08-06T13:37:01+5:30

Darbhanga Murder: दरभंगा मेडिकल कॉलेज में 25 वर्षीय नर्सिंग छात्र की उसके ससुर ने अंतरजातीय विवाह के कारण गोली मारकर हत्या कर दी, जिसके बाद विरोध प्रदर्शन हुए और अस्पताल की सेवाएं बाधित हुईं।

Darbhanga Father-in-law killed his son-in-law angry with the love marriage nursing students beat up the accused | Bihar: ससुर ने मेडिकल कॉलेज में घुसकर की दमाद की हत्या, लव मैरिज से नाराज था पिता; नर्सिंग छात्रों ने आरोपी को पीटा

Bihar: ससुर ने मेडिकल कॉलेज में घुसकर की दमाद की हत्या, लव मैरिज से नाराज था पिता; नर्सिंग छात्रों ने आरोपी को पीटा

Darbhanga Murder: बिहार के दरभंगा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में एक नर्सिंग छात्र के मर्डर का सनसनीखेज मामला सामने आया है। 25 वर्षीय छात्र की हत्या ऑनर किलिंग के तहत की गई है। पुलिस का कहना है कि छात्र की हत्या उसके ससुर ने की क्योंकि वह बेटी की लव मैरिज के खिलाफ था। अधिकारियों ने बताया कि पीड़ित राहुल कुमार को मंगलवार शाम प्रेमशंकर झा ने बिल्कुल नजदीक से गोली मारी थी।

राहुल के सहपाठियों ने गोली मारने के तुरंत बाद आरोपी को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई की। जब तक पुलिस पहुँची, झा गंभीर रूप से घायल हो चुका था और उसे उसी अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। बाद में उसकी हालत बिगड़ने पर उसे पटना के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पुलिस ने कहा कि हत्या का कारण झा द्वारा अपनी बेटी के सुपौल निवासी राहुल के साथ अंतर्जातीय विवाह का विरोध हो सकता है। दोनों की शादी अप्रैल में हुई थी और दोनों डीएमसीएच में पढ़ाई कर रहे थे। राहुल के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जाँच की जा रही है। हत्या के बाद अस्पताल में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया और नर्सिंग छात्रों ने आपातकालीन कक्ष के मुख्य द्वार को जाम कर दिया, जिससे चिकित्सा सेवाएँ प्रभावित हुईं।

पुलिस ने कहा कि प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए उन्होंने "हल्का बल प्रयोग" किया। इसके बाद से परिसर में भारी सुरक्षा तैनात कर दी गई है और अधिकारियों का कहना है कि स्थिति अब स्थिर है।

लव मैरिज से नाराज था आरोपी

पुलिस के अनुसार, यह पूरा मामला ऑनर किलिंग का है और राहुल और तन्नू की शादी चार महीने पहले हुई थी और वे एक ही हॉस्टल की अलग-अलग मंजिल पर रहते थे। सदमे में तन्नू ने बताया कि उसने कल शाम हुडी पहने एक आदमी को राहुल के पास आते देखा और फिर उसे एहसास हुआ कि वह उसके पिता थे। उसने कहा, "उसके पास बंदूक थी। वह मेरे पिता प्रेमशंकर झा थे। उसने मेरी आँखों के सामने मेरे पति के सीने में गोली मार दी। मेरे पति मेरी गोद में गिर पड़े।" 

तन्नू ने कहा कि उसके पिता ने राहुल को गोली मारी, लेकिन उसका पूरा परिवार इस साज़िश में शामिल था। उसने कहा, "हम अदालत भी गए थे और कहा था कि मेरे पिता और मेरे भाई मुझे या मेरे पति को नुकसान पहुँचा सकते हैं।"

Web Title: Darbhanga Father-in-law killed his son-in-law angry with the love marriage nursing students beat up the accused

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे