Navi Mumbai: बॉयफ्रेंड को इश्क लड़ाने गर्लफ्रेंड ने बुलाया, पीछे से आ गया भाई, कर दी हत्या

By धीरज मिश्रा | Updated: June 3, 2024 12:34 IST2024-06-03T11:38:20+5:302024-06-03T12:34:07+5:30

Navi Mumbai: घर में प्रेमी को बुलाकर प्यार भरी बातों में प्रेमिका मन उलझा हुआ था।

crime news Navi Mumbai Brother Father murder daughter lover | Navi Mumbai: बॉयफ्रेंड को इश्क लड़ाने गर्लफ्रेंड ने बुलाया, पीछे से आ गया भाई, कर दी हत्या

फाइल फोटो

Highlightsबहन के कमरे में था बॉयफ्रेंड, पिता-भाई ने मार डाला पुलिस ने आरोपी भाई को किया गिरफ्तार पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया

Navi Mumbai: घर में प्रेमी को बुलाकर प्यार भरी बातों में प्रेमिका मन उलझा हुआ था। उसे इस बात का अहसास नहीं था कि कोई आ सकता है। इसी बीच घर के गेट पर दस्तक देता है उसका भाई। वह कई बार डोर बेल बजाता है। लेकिन, अंदर प्रेमी के साथ प्यार भरी बातों में उलझी बहन गेट नहीं खोलती है। गुस्से में भाई ने गेट खोला और अंदर दाखिल हुआ।

इस बीच उसकी आंखें फटी की फटी रह गई। क्योंकि, एक कमरे में उसने अपनी बहन को उसके बॉयफ्रेंड के साथ रंगे हाथ पकड़ लिया। इस दौरान काफी कहासुनी हुई। इस दौरान भाई ने अपने पिता को इस बात की जानकारी दी। बेटे के फोन पर पिता गुस्सा होते हुए घर पहुंचा। जहां दोनों ने मिलकर 18 साल के लड़के की निर्मम हत्या कर दी।

हत्या के मामले में महाराष्ट्र की नवी मुंबई पुलिस ने 24 वर्षीय एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, यह घटना रविवार दोपहर को हुई जब आरोपी की बहन ने पनवेल के देवीचापाड़ा निवासी अपने प्रेमी को उसी इलाके में स्थित अपने घर बुलाया था। 

पुलिस ने क्या बताया

तलोजा पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने जब घर पहुंचकर दरवाजा खटखटाया तो उसकी बहन ने दरवाजा नहीं खोला। उसने जबरदस्ती दरवाजा खोला तो घर में उसकी बहन और उसका प्रेमी मौजूद थे। इसके बाद आरोपी ने अपने पिता को बुलाया और दोनों ने दरांती और कुदाल से पीड़ित पर कथित तौर पर हमला कर उसे मार डाला।

सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेजा गया।अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने लड़की के भाई को हिरासत में ले लिया है और उसके 45 वर्षीय पिता के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) और 34 (साझा मंशा) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि आगे की जांच की जा रही है। 

Web Title: crime news Navi Mumbai Brother Father murder daughter lover

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे