मुंबई में 4 जनवरी की रात एक युवक ने 23 वर्षीय युवती को गोली मारने के बाद खुद भी खुदकुशी कर ली। ये घटना मलाड इलाके के इनफिनिटी मॉल के सामने की है, जहां कांदिवली पश्चिम में रहने वाले 23 वर्षीय राहुल यादव नामक इस शख्स ने रात 9 बजे महिला को गोली मार दी। पुलिस फिलहाल इस मामले को प्रेम संबंध से जोड़कर देख रही है।
युवती की शादी हो चुकी थी तय
प्राप्त जानकारी के अनुसार मालाड पूर्व कुरार विलेज में रहने वाली इस युवती की शादी तय हो चुकी थी, जिससे दोनों के प्रेम संबंध में तनाव आ गया था। इससे नाराज राहुल ने गुस्से में ऐसा कदम उठाया है।
हॉस्पिटल पहुंचने से पहले ही तोड़ा दम
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस यहां पहुंची और दोनों को तुरंत कांदिवली स्थित शताब्दी हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। एडिशनल सीपी दिलीप सावंत ने बताया कि फिलहाल बांगुर नगर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।