Crime Ki Taja Khabar: बलिया जेल में जमकर तोड़फोड़ और मारपीट, जेलर समेत चिकित्सक घायल

By भाषा | Updated: April 21, 2020 21:02 IST2020-04-21T21:02:25+5:302020-04-21T21:02:25+5:30

इसके बाद कारागार प्रशासन ने सख्ती की तो इससे आक्रोशित होकर कैदियों ने उपद्रव किया है। कारागार प्रशासन ने कैदियों के पास से दो किलोग्राम गांजा बरामद होने की भी जानकारी दी है।

Crime Ki Taja Khabar: Violent sabotage and assault in Ballia jail, doctors including jailer injured | Crime Ki Taja Khabar: बलिया जेल में जमकर तोड़फोड़ और मारपीट, जेलर समेत चिकित्सक घायल

Crime Ki Taja Khabar: बलिया जेल में जमकर तोड़फोड़ और मारपीट, जेलर समेत चिकित्सक घायल

Highlightsइस मामले में प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। उन्होंने स्थिति नियंत्रण में होने का दावा किया है।सोमवार शाम कारागार में दीवार की दूसरी तरफ से दो मोबाइल फेंके गये जिसको कैदी छिपा रहे थे।

बलिया: जिला कारागार में कैदियों ने मंगलवार को उपद्रव करते हुए जमकर तोड़फोड़, मारपीट और पथराव किया। इस घटना में जेलर और चिकित्सक घायल हो गये। जिलाधिकारी श्री हरि प्रताप शाही ने बताया कि मंगलवार की दोपहर जिला कारागार के कैदियों ने लगभग आधा घण्टे तक उपद्रव किया। हिंसा पर उतारू कैदियों ने कारागार के चिकित्सालय में तोड़फोड़ की।

उन्होंने बताया कि सीसीटीवी कैमरे, दरवाजा, खिड़की और जेल की अन्य सम्पत्तियों को नुकसान पहुँचाया। कैदियों ने मारपीट और पथराव भी किया। उन्होंने बताया कि कैदियों ने जेलर विनय प्रकाश दुबे और चिकित्सक डॉ देवेश पांडेय की पिटाई कर उन्हें घायल कर दिया। इस घटना में कुछ अन्य लोग भी घायल हुए हैं।

कैदियों की मारपीट की सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस तथा प्रशासनिक अधिकारी जिला कारागार पहुँच गये तथा स्थिति को नियंत्रित किया । जिलाधिकारी ने बताया कि जेल प्रशासन का कहना है कि सोमवार शाम कारागार में दीवार की दूसरी तरफ से दो मोबाइल फेंके गये जिसको कैदी छिपा रहे थे।

इसके बाद कारागार प्रशासन ने सख्ती की तो इससे आक्रोशित होकर कैदियों ने उपद्रव किया है। कारागार प्रशासन ने कैदियों के पास से दो किलोग्राम गांजा बरामद होने की भी जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। उन्होंने स्थिति नियंत्रण में होने का दावा किया है।

Web Title: Crime Ki Taja Khabar: Violent sabotage and assault in Ballia jail, doctors including jailer injured

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे