लाइव न्यूज़ :

बिहार: पटना में कोरोना संक्रमण को लेकर मरीजों में देखा जा रहा है खौफ का माहौल, डर से युवक कर ले रहे हैं खुदकुशी

By एस पी सिन्हा | Updated: July 25, 2020 17:37 IST

कोविड स्पेशल के तौर पर चिन्हित राजधानी पटना में स्थित नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कोरोना संक्रमित मरीजों के मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. हलांकि अस्पताल के अधीक्षक डॉ विनोद कुमार सिंह ने हो रही मौतों की जिम्मेवारी सक्रमितों के माथे पर मढ़कर अपनी वाहवाही लूटने में मशगूल दिखते हैं.

Open in App
ठळक मुद्देपटना में कोरोना संक्रमण को लेकर मरीजों में खौफ का माहौल इस कदर बढ़ा हुआ है एक मरीज ने जहां अस्पताल की बिल्डिंग से कूद कर जान दे दी

पटना: बिहार की राजधानी पटना में कोरोना संक्रमण को लेकर मरीजों में खौफ का माहौल इस कदर बढ़ा हुआ है कि एक मरीज ने जहां अस्पताल की बिल्डिंग से कूद कर जान दे दी तो वहीं दूसरे कोरोना संक्रमित युवक ने घर में फांसी के फंदे से झूलकर खुदकुशी कर ली है. यह घटना राजधानी पटना के मालसलामी थाना क्षेत्र के तथागत नगर इलाके में घटी है. कोरोना संक्रमित युवक घर में क्वारंटाइन रह कर इलाज करवा रहा था. जिसके बाद से इलाके में हडकंप मच गया है. परिजनों ने आनन-फानन में इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग और पुलिस को दी है. 

बताया जा रहा है कि युवक का 9 दिनों से घर में ही इलाज चल रहा था, लेकिन तबियत में कोई सुधार नहीं होने के कारण काफी परेशान रहने लगा और शनिवार को उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इसके पूर्व शुक्रवार को पटना एम्स में भर्ती कोरोना संक्रमित युवक ने पांचवी मंजिल से बाथरूम की खिडकी से कूदकर अपनी जान दे दी. 21 वर्षीय युवक राहुल तीसरी मंजिल पर स्थित कोविड वार्ड में सोमवार से भर्ती था. उपरी मंजिल से नीचे गिरने के बाद मौके पर ही उस शख्स की मौत हो गई. घटना के बाद एम्स में अफरा-तफरी का माहौल है. सूचना मिलते ही फुलवारीशरीफ थाने की पुलिस भी एम्स में पहुंच गई और लाश को कब्जे में करके छानबीन करने में जुटी है. अस्पताल में इलाजरत मरीज के कूद कर जान देने की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. फुलवारीशरीफ थानेदार रफीकुर रहमान ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि एक मरीज ने अस्पताल से कूद कर आत्महत्या कर लिया है जो बिहटा के मोहम्मदपुर का रहने वाला है. बिहटा के मोहम्मदपुर निवासी राजेश के बेटे रोहित कुमार के रूप में उसकी शिनाख्त हुई है. कोरोना संक्रमित रोहित को परिजनों ने 20 जुलाई को एम्स में भर्ती कराया था.

उधर, कोविड स्पेशल के तौर पर चिन्हित राजधानी पटना में स्थित नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कोरोना संक्रमित मरीजों के मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. हलांकि अस्पताल के अधीक्षक डॉ विनोद कुमार सिंह ने हो रही मौतों की जिम्मेवारी सक्रमितों के माथे पर मढ़कर अपनी वाहवाही लूटने में मशगूल दिखते हैं. उनके हिसाब से सभी मरने वाले गंभीर बिमारियों से ग्रसित रह रहे हैं. लेकिन वह कदापि स्वीकार नही कर रहे हैं कि अस्पताल में जारी बदइंतजामी मरीजों के मौत का कारण बनता जा रहा है. जानकार बताते हैं कि अस्पताल केवल वार्डब्याय के भरोसे चल रहा है. कोई भी डॉक्टर मरीजों को देखने नही जा रहा है. केवल चेम्बर में बैठकर दिशा निर्देश जारी कर अपने कर्तव्यों की इतिश्री कर दिया जा रहा है. हालात ऐसे हैं कि मरीज आक्सीजन तक के तडपने को विवश हैं. जिन्दगी बच गई तो डॉक्टर वाहवाही लेने का कोई भी मौका नही गंवाना चाहते हैं. लेकिन हो गई मौत तो गंभीर बिमारियों का ठीकरा मरीजों के माथे पर फोड दिया जाता है.

टॅग्स :कोरोना वायरसबिहार में कोरोना
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यCOVID-19 infection: रक्त वाहिकाओं 5 साल तक बूढ़ी हो सकती हैं?, रिसर्च में खुलासा, 16 देशों के 2400 लोगों पर अध्ययन

भारत'बादल बम' के बाद अब 'वाटर बम': लेह में बादल फटने से लेकर कोविड वायरस तक चीन पर शंका, अब ब्रह्मपुत्र पर बांध क्या नया हथियार?

स्वास्थ्यसीएम सिद्धरमैया बोले-हृदयाघात से मौतें कोविड टीकाकरण, कर्नाटक विशेषज्ञ पैनल ने कहा-कोई संबंध नहीं, बकवास बात

स्वास्थ्यमहाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 12 मामले, 24 घंटों में वायरस से संक्रमित 1 व्यक्ति की मौत

स्वास्थ्यअफवाह मत फैलाओ, हार्ट अटैक और कोविड टीके में कोई संबंध नहीं?, एम्स-दिल्ली अध्ययन में दावा, जानें डॉक्टरों की राय

क्राइम अलर्ट अधिक खबरें

क्राइम अलर्टDelhi: जाफराबाद में सड़क पर झड़प, गोलीबारी के बाद 3 गिरफ्तार

क्राइम अलर्टThane News: शौहर के तलाक न देने पर बेगम ने रची साजिश, भाई संग मिलकर किया कत्ल; गिरफ्तार

क्राइम अलर्टGhaziabad: मोदीनगर में नकाबपोश व्यक्ति ने 80 साल के ज्वेलरी शॉप के मालिक की चाकू मारकर हत्या की, फिर हमलावर से भिड़ा शख्स, देखें डिस्टर्बिंग वीडियो

क्राइम अलर्टUttar Pradesh: अमरोहा में दर्दनाक सड़क हादसा, खड़े ट्रक से टकराई कार, 4 युवकों की मौत

क्राइम अलर्टNoida News: सौतेले पिता ने 2 बच्चों को नाले में फेंका, राहगीरों ने समय रहते बचाया