दिल्ली: कोरोना केयर सेंटर में 14 वर्षीय संक्रमित लड़की का दूसरे मरीज ने किया यौन शोषण, शौचालय में वारदात को अंजाम

By पल्लवी कुमारी | Updated: July 24, 2020 08:27 IST2020-07-24T08:27:46+5:302020-07-24T08:27:46+5:30

साउथ दिल्ली के छतरपुर (South Delhi's Chhatarpur) में एक कोविड-19 केयर सेंटर (Covid-19 care centre) में कोरोना संक्रमित 14 साल की लड़की का कोरोना पॉजिटिव 19 वर्षीय लड़के ने यौन शोषण (Sexually Assault) किया है।

COVID-19 Patient 14 year old girl Sexually Assaulted By Another Patient At Care Centre In Delh | दिल्ली: कोरोना केयर सेंटर में 14 वर्षीय संक्रमित लड़की का दूसरे मरीज ने किया यौन शोषण, शौचालय में वारदात को अंजाम

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlights14 वर्षीय कोरोना संक्रमित लड़की का एक 19 साल के कोरोना पीड़ित लड़के ने यौन शोषण किया। घटना 15 जुलाई की रात की है।दिल्ली पुलिस ने 19 वर्षीय कोरोना संक्रमित आरोपी को उसके एक साथी के साथ गिरफ्तार कर लिया है।

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के साउथ दिल्ली इलाके के एक कोविड-19 केयर सेंटर (Covid-19 care centre) में 14 वर्षीय नाबालिग लड़की का यौन शोषण (Sexually Assault) हुआ है। साउथ दिल्ली के छतरपुर कोविड-19 केयर सेंटर का यह मामला है। जहां शौचालय में 14 वर्षीय कोरोना संक्रमित लड़की का एक 19 साल के कोरोना पीड़ित लड़के ने यौन शोषण किया। पीड़िता और आरोपी दोनों दिल्ली के निवासी हैं। 

दिल्ली पुलिस ने यह जानकारी गुरुवार (23 जुलाई) को दी है। दिल्ली पुलिस ने इस मामले में 19 वर्षीय आरोपी और उसके एक साथी को गिरफ्तार कर लिया है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक लड़की का यौन शोषण 15 जुलाई की रात शौचालय में किया गया। दिल्ली पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। 

आरोपी के साथी ने बनाया मोबाइल फोन में वीडियो

हालांकि यौन हमला सिर्फ 19 वर्षीय कोरोना संक्रमित आरोपी ने ही किया था लेकिन उसके साथी ने आरोपी की मदद की थी। पीड़िता ने अपने बयान में ऐसा दावा किया है। आरोपी के साथी ने इस वारदात को मोबाइल में रिकॉर्ड किया था। 

पुलिस ने कहा कि आरोपी का साथी भी तकरीबन 19 साल का ही है। लेकिन उसने पीड़िता का यौन शोषण नहीं किया। पीड़िता ने भी अपने बयान में कहा है कि आरोपी का साथी मोबाइल फोन से वीडियो बना रहा था। 

कोविड केयर सेंटर में अपने रिश्तेदार को पीड़िता ने बताई आपबीती

पुलिस ने बताया कि झुग्गी झोपड़ी में रहने वाली लड़की और आरोपी को उनके रिश्तेदारों के साथ कोविड-19 सेंटर में रखा गया था। लड़की ने अपने एक रिश्तेदार को अपनी आपबीती सुनाई, जिसका उसी कोविड-19 केयर सेंटर में इलाज भी चल रहा है। इस मामले की सूचना आईटीबीपी के एक अधिकारी को दी गई, जिसने पुलिस को सूचित किया। 

पुलिस के मुताबिक दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये पेशी करवाई गई और फिलहाल दोनों आरोपी न्यायिक हिरासत में हैं। पीड़िता को एक दूसरे कोविड केयर सेंटर में शिफ्ट कर दिया गया है। 

English summary :
14-year-old minor girl has been sexually abused at a Covid-19 care center in the South Delhi area of the national capital. This is the case of Chhatarpur Kovid-19 Care Center in South Delhi. Where a 14-year-old Corona-infected girl was sexually abused by a 19-year-old Corona-infested boy in the toilet. Both the victim and the accused are residents of Delhi.


Web Title: COVID-19 Patient 14 year old girl Sexually Assaulted By Another Patient At Care Centre In Delh

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे