लाइव न्यूज़ :

कोरोना वायरस संक्रमणः युवती ने अस्पताल की सातवीं मंजिल से कूद कर की आत्महत्या

By भाषा | Updated: June 16, 2020 22:28 IST

पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) संकल्प शर्मा ने बताया कि सेक्टर 45 के खजूर कॉलोनी निवासी युवती (22) को रविवार सुबह 10 बजे ईएसआईसी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उसे क्षयरोग था।

Open in App
ठळक मुद्देसोमवार को उसने अस्पताल के सातवें फ्लोर पर स्थित आइसोलेशन वार्ड से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। डीसीपी ने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतका के भाई अनिल ने आरोप लगाया है कि ईएसआईसी अस्पताल में उनकी बहन की ठीक से देखभाल नहीं हो रही थी।

नोएडाः कोरोना वायरस संक्रमण के संदेह में नोएडा सेक्टर 24 स्थित ईएसआई अस्पताल में भर्ती एक युवती ने अस्पताल की सातवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली।

पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) संकल्प शर्मा ने बताया कि सेक्टर 45 के खजूर कॉलोनी निवासी युवती (22) को रविवार सुबह 10 बजे ईएसआईसी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उसे क्षयरोग था। उन्होंने बताया कि सोमवार को उसने अस्पताल के सातवें फ्लोर पर स्थित आइसोलेशन वार्ड से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली।

डीसीपी ने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतका के भाई अनिल ने आरोप लगाया है कि ईएसआईसी अस्पताल में उनकी बहन की ठीक से देखभाल नहीं हो रही थी। रविवार सुबह जब वे लोग उसे भर्ती कराने अस्पताल आए तो सुबह से शाम तक उसे इधर उधर घुमाया गया और इससे उसकी बहन बहुत परेशान थी।

अंबाला की केंद्रीय जेल में दो विचाराधीन कैदियों ने आत्महत्या की

हरियाणा के अंबाला में केंद्रीय जेल की पृथक वार्ड में मंगलवार को दो विचाराधीन कैदियों ने कथित रूप से खुदकुशी कर ली। पुलिस ने बताया कि उनकी पहचान सुनील कुमार (31) और रामदास (35) के रूप में हुई है। सुनील समीप के गांव बलाना और रामदास साहा का निवासी है। दोनों के शव अंबाला के सिविल अस्पताल के मुर्दाघर में रखे गये हैं।

पुलिस के अनुसार उनके रिश्तेदारों को इस घटना की जानकारी दे दी गयी है। जेल अधिकारियों के अनुसार सुनील और रामदास ने बेडशीट से फांसी लगा ली। सुबह जब गिनती के समय वे गैरहाजिर पाये गये तब यह मामले सामने आया। अंबाला सेंट्रल जेल के उपाधीक्षक विशाल छिब्बर के अनुसार मामले की जांच चल रही है।

दिल्ली के मयूर विहार में पुरुष व महिला ने खुदकुशी की

पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार इलाके में एक पुरुष और महिला ने कथित रूप से जहरीले पदार्थ का सेवन करके आत्महत्या कर ली। पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि जांच में पता चला कि दोनों प्रेम संबंध में थे लेकिन महिला की छह महीने पहले किसी और से शादी हो गई थी।

अधिकारियों ने बताया कि उनके पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। उन्होंने बताया कि गाजीपुर थाने को सोमवार शाम करीब सवा सात बजे सूचना मिली कि मयूर विहार के फेज तीन के सफेदा पार्क इलाके में एक पुरुष और एक महिला ने किसी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया है। उनकी उम्र 20-25 साल के आसपास है। पूर्वी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त जसमीत सिंह ने बताया कि दोनों को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उन्होंने इलाज के दौरान मंगलवार सुबह दम तोड़ दिया। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शवों को उनके परिवारों को सौंपा जाएगा।

प्रेमी जोड़े ने जहर खाकर दी जान

थरियांव थानाक्षेत्र के दिहुली गांव के नजदीक मंगलवार सुबह एक प्रेमी जोड़े ने जहरीला पदार्थ खा लिया जिससे दोनों की मौत हो गयी । पुलिस के अनुसार युवक और युवती आपस में रिश्तेदार थे इसलिए दोनों के परिजन इस रिश्ते का विरोध कर रहे थे । संभवतः इसी से परेशान होकर प्रेमी जोड़े ने आत्महत्या की । फतेहपुर नगर के पुलिस उपाधीक्षक कपिलदेव मिश्रा ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर सुबह करीब नौ बजे दिहुली गांव पहुंची पुलिस को एक युवक और एक युवती अचेतावस्था में मिले।

दोनों को एंबुलेंस की मदद से नजदीकी अस्पताल ले जाया गया । उन्होंने बताया कि चिकित्सकों ने युवक को मृत लाया घोषित कर दिया जबकि युवती की करीब दो घंटे बाद मौत हो गयी। थरियांव थाना के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि दोनों सोमवार रात से अपने-अपने घरों से गायब थे । पीड़ितों के परिजनों के हवाले से पुलिस ने बताया कि दोनों के बीच पिछले कई साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था । दोनों आपस में शादी करना चाहते थे लेकिन दोनों के परिजन इस रिश्ते के खिलाफ थे।

संभवतः इसी परेशान होकर दोनों ने आत्महत्या कर ली होगी । थाना प्रभारी ने बताया कि घटनास्थल से शादी रचाने से संबंधित कुछ सामग्री मिली है, जिससे प्रतीत होता है कि दोनों ने पहले गंधर्व विवाह रचाया, फिर बाद में कोई जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। कुमार ने बताया कि दोनों शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए गए हैं और मामले में आगे की जांच की जा रही है । 

टॅग्स :क्राइम न्यूज हिंदीउत्तर प्रदेशयूपी क्राइमउत्तर प्रदेश समाचारउत्तर प्रदेश में कोरोनाCoronavirus in Uttar Pradesh
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारगजब खेला है?, यूपी में 3.62 करोड़ के पास राशन कार्ड, 15 करोड़ लोग पा रहे फ्री राशन?, 500000 नाम कटेंगे, कार-मोटरसाइकिल मालिक ले रहे फ्री राशन?

कारोबारयूपी के सिर्फ 25 जिलों में कृषि विकास अधिकारी तैनात?, सपा सांसद प्रिया सरोज ने संसद में पूछे सवाल

क्राइम अलर्टहॉरर आंकड़े, 2023 में 15 वर्ष और अधिक उम्र की 1 अरब से अधिक महिलाओं ने बचपन में यौन हिंसा झेली, 60.8 करोड़ अंतरंग साथी की गई हिंसा की शिकार

क्राइम अलर्टGorakhpur News: शादी के 3 दिन बाद ही दुल्हन ने मांगा तलाक, वजह जानकर घरवालों के उड़े होश

क्राइम अलर्टVIDEO: यूपी के मुरादाबाद में बुर्का पहने चोरों ने PNB का एटीएम उखाड़कर ले गए, CCTV में कैद पूरी वारदात

क्राइम अलर्ट अधिक खबरें

क्राइम अलर्टRajkot Rape: 6 साल की बच्ची के साथ दरिंदगी, अधेड़ उम्र के शख्स ने नाबालिग के गुप्तांग में डाली लोहे की रॉड

क्राइम अलर्टDelhi: पूर्वी दिल्ली के स्कूलों में बम की धमकी से हड़कंप, फौरन खाली कराया गया; पुलिस मौजूद

क्राइम अलर्टसिद्धेश्वर एक्सप्रेस में 5 करोड़ के गोल्ड की चोरी, गहरी नींद में सोता रह गया यात्री; आंख खुली तो उड़े होश

क्राइम अलर्टBallia crime news: शादी का झांसा देकर 2 साल से बार-बार बनाए शारीरिक संबंध, दिनेश पासवान ने प्रेमिका से कहा- मुझे शादी नहीं करनी

क्राइम अलर्टखाना नहीं बनाई हो, पत्नी निशा शर्मा ने किया मना तो पति संजय ने साड़ी से गला घोंटकर हत्या की और शव को झाड़ियों में फेंका, सबूत छिपाने के लिए साड़ी जलाया