कांग्रेस के वरिष्ठ नेता की अपहरण के बाद हत्या, पुलिस को रिश्तेदार पर शक, जानें पूरा विवाद

By पल्लवी कुमारी | Updated: June 20, 2020 03:48 IST2020-06-20T03:48:50+5:302020-06-20T03:48:50+5:30

शादनगर की पुलिस ने बताया है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रामचंद्र रेड्डी को पहले किडनैप किया गया फिर उनकी हत्या कर दी गई है। फिलहाल संदिग्ध दोनों आरोपी फरार हैं।

Congress leader Ramachandra Reddy was abducted and murdered in Shadnagar | कांग्रेस के वरिष्ठ नेता की अपहरण के बाद हत्या, पुलिस को रिश्तेदार पर शक, जानें पूरा विवाद

senior Congress leader Ramachandra Reddy was abducted and murdered (File Photo)

Highlightsशादनगर के एसीपी सुरेंद्र ने पहले पुष्टि की थी कि उन्हें रामचंद्र रेड्डी के अपहरण की शिकायत मिली है। रामचंद्र रेड्डी की हत्या का आरोप उनके रिश्तेदार प्रताप रेड्डी और उनके ड्राइवर पर है।

शादनगर: तेलंगाना कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रामचंद्र रेड्डी की किडनैपिंग के बाद हत्या कर दी गई है। अपहरण की घटना की जांच कर रही पुलिस को पेनजेरला गांव के पास रामचंद्र रेड्डी का शव मिला। कांग्रेसी नेता रामचंद्र रेड्डी को शादनगर के निकट दिल्ली वर्ल्ड स्कूल के पास से अपहरण किया गया था। शादनगर डीसीपी  के मुताबिक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रामचंद्र रेड्डी को उनके रिश्तेदार प्रताप रेड्डी और उनके (पी रेड्डी के) ड्राइवर ने जमीन के विवाद में अपहरण कर हत्या कर दी है। दोनों आरोपी फिलहाल फरार हैं। उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस उन्हें पकड़ने की कोशिश में लगी है।  

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रामचंद्र रेड्डी को उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्यपाल स्वर्गीय सत्यनारायण के गोद लिए हुए बेटे के तौर पर भी जाना जाता है। रामचंद्र रेड्डी ने  महबूबनगर में भूतपुर मंडल में ZPTC का चुनाव लड़ा था। वह जडचेरला में पेट्रोल बंक रामचंद्र रेड्डी के रूप में भी प्रसिद्ध थे और जिले में एक प्रसिद्ध व्यक्ति के तौर पर उनको देखा जाता था। 

एक अंग्रेजी वेबसाइट में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, रामचंद्र रेड्डी जो जडचेरला मंडल के रहने वाले थे, जब वह हाल ही में कार से कहीं जा रहे थे तो बाइक पर आए चाकू के साथ अचानक दो नकाबपोश व्यक्तियों ने ड्राइवर को धमकी दी और उसे कार से बाहर निकलने को कहा। इसके बाद दोनों नकाबपोश बदमाशों ने रामचंद्र रेड्डी का अपहरण किया। 

Congress leader Ramachandra Reddy (File Photo)
Congress leader Ramachandra Reddy (File Photo)

शादनगर के एसीपी सुरेंद्र ने पहले पुष्टि की थी कि उन्हें रामचंद्र रेड्डी के अपहरण की शिकायत मिली है। उन्होंने बताया कि रामचंद्र रेड्डी का उनके रिश्तेदार प्रताप रेड्डी काफी सालों पुराना जमीन का विवाद था। फिर भी पुलिस वरिष्ठ नेता के अपहरण और हत्या के पीछे की सच्चाई को जानने के लिए सभी संदिग्ध लोगों से पूछताछ कर रही है। 

Web Title: Congress leader Ramachandra Reddy was abducted and murdered in Shadnagar

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे