राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को सोशल मीडिया पर धमकी भरा संदेश मिलने की बात सामने आई है। इस संदेश को लेकर एक अधिवक्ता ने जयपुर के मुरलीपुरा थाने में मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसर जमनापुरी बैनाड रोड मुरलीपुरा निवासी हरिकिशन ने मामला दर्ज करवाते हुए बताया कि वह हाईकोर्ट में सरकारी अधिवक्ता है। उसने अशोक गहलोतराजस्थान सरकार के नाम से एक फेसबुक पेज बना रखा है। उसने अल्बर्ट हॉल से गांधी सर्किल तक के शांति मार्च को लेकर गहलोत के तैयारियों का जायजा लेने की पोस्ट डाली थी।
इस पर आए 71 कमेंट में से लीलाधर शर्मा नाम के एक व्यक्ति ने कमेंट किया कि अशोक गहलोत राजस्थान सरकार को क्या पसंद है सजा-ए-मौत, बी-कुर्सी, सी-जेल या डी-जीवन। आपके पास दो दिन का समय है।
इसके अलावा भीमसिंह नाम के व्यक्ति ने लिखा कि राजस्थान में तेरे को जवाब मिलेगा, गहलोत तेरे को जवाब मिलेगा। सोनिया गांधी इटली .........। यह मैसेज देखकर हरिकिशन ने कल पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।