Chhattisgarh: सुरक्षा बलों और नक्सलियों में मुठभेड़, दो इनामी ढेर, देशी बंदूक, पांच किलो का बारूदी सुरंग बरामद, नौ लाख का इनाम था

By भाषा | Published: May 21, 2020 06:39 PM2020-05-21T18:39:16+5:302020-05-21T18:39:16+5:30

डीआरजी के जवानों की टीम सर्चिंग पर निकली। नक्सलियों को भी जवानों की मौजूदगी की भनक लग गई। दोनों तरफ से फायरिंग में नक्सली मारे गए। जवानों के किसी भी तरह के नुकसान की सूचना नहीं है। 

Chhattisgarh  naxal attack Encounter between security forces and Naxalites, two dead, gun, five kg landmines recovered, reward  | Chhattisgarh: सुरक्षा बलों और नक्सलियों में मुठभेड़, दो इनामी ढेर, देशी बंदूक, पांच किलो का बारूदी सुरंग बरामद, नौ लाख का इनाम था

अधिकारी ने बताया कि नक्सली रिशु इस्ताम के पर आठ लाख रुपए तथा माटा के पर एक लाख रुपए का इनाम घोषित था। (file photo)

Highlightsमाओवादियों के प्लाटून नंबर 16 के कमांडर मल्लेश समेत लगभग 20 नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना मिली थी। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि डीआरजी का दल जब नीलगुड़ा गांव के जंगल में पहुंचा तब नक्सलियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी।

रायपुरः छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में दो इनामी नक्सलियों को मार गिराया है। दंतेवाड़ा जिले के पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव ने बृहस्पतिवार को भाषा को बताया कि जिले के गीदम थाना क्षेत्र के अंतर्गत नीलगुड़ा गांव के जंगल में डीआरजी के दल ने मुठभेड़ में दो नक्सलियों को मार गिराया है।

पल्लव ने बताया कि पुलिस को क्षेत्र में माओवादियों के प्लाटून नंबर 16 के कमांडर मल्लेश समेत लगभग 20 नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना मिली थी। सूचना के बाद गीदम थाना से डीआरजी के दल को रवाना किया गया था। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि डीआरजी का दल जब नीलगुड़ा गांव के जंगल में पहुंचा तब नक्सलियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी।

इसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की। कुछ देर तक दोनों ओर से गोलीबारी के बाद नक्सली वहां से फरार हो गए। पल्लव ने बताया कि बाद में जब सुरक्षा बलों ने घटनास्थल की तलाशी ली तब वहां से दो नक्सलियों प्लाटून नंबर 16 के डिप्टी कमांडर रिशु इस्ताम और पीडियाकोट का जन मिलशिया कमांडर माटा का शव बरामद किया गया।

अधिकारी ने बताया कि नक्सली रिशु इस्ताम के पर आठ लाख रुपए तथा माटा के पर एक लाख रुपए का इनाम घोषित था। पल्लव ने बताया कि सुरक्षा बलों ने घटनास्थल से दो देशी बंदूक, पांच किलोग्राम का एक बारूदी सुरंग और अन्य सामान बरामद किया है।

महाराष्ट्र के गढ़चिरोली में नक्सलियों ने किया 22 मई तक बंद का आह्वान

महाराष्ट्र के गढ़चिरोली जिले में नक्सलियों ने जगह-जगह बैनर लगाकर 22 मई तक बंद का आह्वान किया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि बुधवार देर रात जिले के कमालपुर चौराहे पर बैनर और पर्चियां लगायी गयीं जिनमें 22 मई तक बंद का आह्वान किया गया है।

उन्होंने बताया कि नक्सलियों ने महिला विद्रोही श्रृज्जनका की मौत के विरोध में जिलाव्यापी बंद का आह्वान किया है। श्रृज्जनका एक मई को पुलिस मुठभेड़ में मारी गयी थी। अधिकारी के अनुसार इस बीच मंगलवार और बुधवार की दरम्यानी रात को नक्सलियों ने चार ट्रक फूंक दिये। 

Web Title: Chhattisgarh  naxal attack Encounter between security forces and Naxalites, two dead, gun, five kg landmines recovered, reward 

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे