सीबीआई ने न्यूज़क्लिक के संस्थापक प्रबीर पुरकायस्थ के आवास और दफ्तर की तलाशी ली, एफसीआरए फंडिंग के कथित दुरुपयोग का आरोप

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: October 11, 2023 11:27 AM2023-10-11T11:27:38+5:302023-10-11T11:33:11+5:30

सीबीआई ने एफसीआरए के कथित उल्लंघन के मामले में समाचार पोर्टल 'न्यूजक्लिक' के संस्थापक प्रबीर पुरकायस्थ के आवास और दफ्तर की तलाशी ली है।

CBI searches residence and office of Newsclick founder Prabir Purkayastha, alleges misuse of FCRA funding | सीबीआई ने न्यूज़क्लिक के संस्थापक प्रबीर पुरकायस्थ के आवास और दफ्तर की तलाशी ली, एफसीआरए फंडिंग के कथित दुरुपयोग का आरोप

फाइल फोटो

Highlightsसीबीआई ने एफसीआरए के कथित उल्लंघन के मामले में 'न्यूजक्लिक' पर कसा शिकंजासीबीआई ने 'न्यूजक्लिक' के संस्थापक प्रबीर पुरकायस्थ के आवास और दफ्तर की तलाशी लीदिल्ली पुलिस ने बीते हफ्ते प्रबीर पुरकायस्थ को यूएपीए के तहत गिरफ्तार किया है

नई दिल्ली: गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) के तहत दिल्ली पुलिस की गिरफ्तर में चल रहे समाचार पोर्टल 'न्यूजक्लिक' के संस्थापक प्रबीर पुरकायस्थ के आवास और दफ्तर पर केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने तलाशी ली है।

खबरों के मुताबिक सीबीआई ने विदेशी योगदान विनियमन अधिनियम (एफसीआरए) के कथित उल्लंघन के मामले में समाचार पोर्टल न्यूज़क्लिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।

समाचार वेबसाइट इंडिया टुडे के अनुसार एफसीआरए उलंघन मामले में एजेंसी के अधिकारियों की एक टीम ने न्यूज़क्लिक के संस्थापक प्रबीर पुरकायस्थ के दिल्ली स्थित साकेत में उनके आवास और कार्यालय की तलाशी ली।

ताजा मामले में जांच एजेंसियों का आरोप है कि समाचार पोर्टल न्यूजक्लिक ने एफसीआरए नियमों का उल्लंघन करते हुए विदेशों से फंड प्राप्त किया है।

दिल्ली पुलिस की ओर से दर्ज की गई एफआईआर के अनुसार मामले की जांच में पाया गया कि चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के प्रचार विभाग के सक्रिय सदस्य नेविल रॉय सिंघम ने भारत की संप्रभुता को बाधित करने और देश में असंतोष फैलाने के लिए 'न्यूज़क्लिक' में भारत सरकार से धोखाधड़ी करते हुए बड़ी मात्रा में धन का निवेश किया गया था।

वहीं समाचार पोर्टल न्यूजक्लिक ने दिल्ली पुलिस द्वारा लगाये गये सभी आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि वो किसी भी तरह की आपत्तिजनक और देश विरोधी गतिविधियों में शामिल नहीं है।

मालूम हो कि बीते हफ्ते मंगलवार को दिल्ली पुलिस प्रबीर पुरकायस्थ को गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) के तहत दर्ज एक मामले में गिरफ्तार किया था। उनके अलावा पुलिस ने समाचार पोर्टल से जुड़े 45 से अधिक लोगों के आवास पर भी एक साथ छापेमारी की थी।

दिल्ली पुलिस की गिरफ्तारी के बाद कोर्ट ने न्यूजक्लिक से संस्थापक प्रबीर पुरकायस्थ और मानव संसाधन विभाग के प्रमुख अमित चक्रवर्ती को 10 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। न्यूज़क्लिक विवाद की जांच सीबीआई, ईडी, आयकर विभाग और दिल्ली पुलिस द्वारा एकसाथ की जा रही है।

Web Title: CBI searches residence and office of Newsclick founder Prabir Purkayastha, alleges misuse of FCRA funding

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे