सीबीआई ने 50 लाख रुपये रिश्वत के आरोप में रेलवे अधिकारी, सहयोगी को किया गिरफ्तार
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 15, 2023 10:51 IST2023-01-15T10:49:19+5:302023-01-15T10:51:06+5:30

सीबीआई ने 50 लाख रुपये रिश्वत के आरोप में रेलवे अधिकारी, सहयोगी को किया गिरफ्तार
Highlightsहै। जितेंद्र पाल वर्तमान में गुवाहाटी में अतिरिक्त मंडल रेल प्रबंधक के रूप में तैनात हैं। पाल सिंह के साथ उनके सहयोगी हरिओम को भी गिरफ्तार किया गया। दोनों पर 50 लाख रुपये का रिश्वत लेने का आरोप है।
नई दिल्लीः सीबीआई ने रिश्वत मामले में भारतीय रेल सेवा के इंजीनियर्स अधिकारी जितेंद्र पाल सिंह को गिरफ्तार किया है। जितेंद्र पाल वर्तमान में गुवाहाटी में अतिरिक्त मंडल रेल प्रबंधक के रूप में तैनात हैं। सीबीआई सूत्रों ने बताया कि पाल सिंह के साथ उनके सहयोगी हरिओम को भी 50 लाख रुपये की रिश्वत मामले में गिरफ्तार किया गया। सूत्रों के मुताबिक दोनों को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया। विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है।