बिहार में फिर सामने आया ताबड़तोड़ फायरिंग का मामला, समस्तीपुर में एक की मौत दूसरे की स्थिति गंभीर

By एस पी सिन्हा | Published: September 27, 2022 05:00 PM2022-09-27T17:00:27+5:302022-09-27T17:01:58+5:30

पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। हालांकि, अपराधी पकड़े नहीं गये हैं। समस्तीपुर के एसपी ह्र्दयनाथ ने बताया कि पहले से जारी विवाद के बाद यह घटना घटी है।

case of firing again came to the fore in Bihar one died in Samastipur condition of other was critical | बिहार में फिर सामने आया ताबड़तोड़ फायरिंग का मामला, समस्तीपुर में एक की मौत दूसरे की स्थिति गंभीर

बिहार में फिर सामने आया ताबड़तोड़ फायरिंग का मामला, समस्तीपुर में एक की मौत दूसरे की स्थिति गंभीर

Highlightsमृतक की पहचान शिवनंदनपुर गांव निवासी रीतलाल चौधरी के 40 वर्षीय पुत्र रंजीत चौधरी के रूप में हुई है।घायल युवक की पहचान बासुदेवपुर पंचायत के गोपालपुर गांव निवासी रामसेवक पासवान का पुत्र सुनील पासवान के रूप में हुई है।घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में तनाव है।

पटना: बिहार में बेखौफ हो चुके अपराधियों का तांडव लगातार जारी है। बेगूसराय, वैशाली और आरा के बाद अब समस्तीपुर में सरेआम अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की है। समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाने के मनियारपुर गांव में अपराधियों के द्वारा की गई ताबड़तोड़ गोलीबारी से एक व्यक्ति की मौत हो गई है, वहीं दूसरे को गंभीर हालत में स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन उसके स्थिती को चिंताजनक बताते हुए डॉक्टरों ने इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान शिवनंदनपुर गांव निवासी रीतलाल चौधरी के 40 वर्षीय पुत्र रंजीत चौधरी के रूप में हुई है। वहीं घायल युवक की पहचान बासुदेवपुर पंचायत के गोपालपुर गांव निवासी रामसेवक पासवान का पुत्र सुनील पासवान के रूप में हुई है। ग्रामीणों के अनुसार कुछ दिन पूर्व भी दोनों पक्षों में विवाद हुआ था। सोमवार की देर शाम मनियारपुर सोनार टोला के नजदीक पानी टंकी के पास दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए। देखते ही गोलियां चलने लगी जिसमें दो लोगों को गोली लगी। 

घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में तनाव है। घटनास्थल पर पुलिस कैंप कर रही है। जबकि शव को कब्जे में लेकर समस्तीपुर भेज दिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। हालांकि, अपराधी पकड़े नहीं गये हैं। समस्तीपुर के एसपी ह्र्दयनाथ ने बताया कि पहले से जारी विवाद के बाद यह घटना घटी है। पुलिस आरोपियों को पकडने के लिए छापेमारी कर रही है। घटनास्थल पर पुलिस मौजूद है और मामले की छानबीन की जा रही है।

Web Title: case of firing again came to the fore in Bihar one died in Samastipur condition of other was critical

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे