पुलिस ने लड़के के हाथ में देखा iPhone और चला दी ताबड़तोड़ 20 गोलियां, मौके पर मौत

By पल्लवी कुमारी | Updated: March 24, 2018 05:41 IST2018-03-24T05:39:49+5:302018-03-24T05:41:29+5:30

कैलिफोर्निया के सैक्रामेंटो में एक ऐसी घटना देखने को मिली है, जिसको जान आप भी हैरान हो जाएंगे

california sacramento police shot man 20 times thinking he had gun but actually found iPhone | पुलिस ने लड़के के हाथ में देखा iPhone और चला दी ताबड़तोड़ 20 गोलियां, मौके पर मौत

पुलिस ने लड़के के हाथ में देखा iPhone और चला दी ताबड़तोड़ 20 गोलियां, मौके पर मौत

वाशिंगटन, 24 मार्च;  कैलिफोर्निया के सैक्रामेंटो में एक ऐसी घटना देखने को मिली है, जिसको जान आप भी हैरान हो जाएंगे। कैलिफोर्निया पुलिस ने यहां स्टीफन क्लार्क नाम के रहने वाले युवक पर अचानक से फायरिंग करनी शुरू कर दी। जिससे युवक की मौत हो गई। असल में पुलिस ने युवक के हाथ में आईफोन को पिस्तौल समझ लिया था और 20 गोलियां चला दी। 

पुलिस ने 'गन, गन, गन' चिल्ला किया फायरिंग

दरअसल स्टीफन क्लार्क किसी घटना के मामले में  संदिग्ध था। जब पुलिस ने उससे हाथ ऊपर करने को कहा तो पुलिस ने हाथ में आईफोन देखकर  'गन, गन, गन' चिल्लाने लगे और उस शख्स को गोलियों से भून डाला। 

वीडियो में दिखा पुलिस  निहत्थे पर चला रही है गोली

द वाशिंगटन पोस्ट के मुताबिक घटना बुधवार रात की है। घटना का खुलासा बॉडी कैमरा फुटेज के माध्यम से सामने आया। इसमें आप साफ दिख रहा था कि दो पुलिस वालों ने एक निहत्थे व्यक्ति को गोलियों से भूनकर मार डाला। इसका एक वीडियो सैक्रामेंटो पुलिस डिपार्टमेंट के द्वारा भी जारी किया गया है। हालांकि पुलिस ने जो वीडियो जारी किया है उसमें कुछ साफ दिखाई नहीं दे रहा है। घटना स्थल पर मृतक के पास से कोई भी बंदूक नहीं मिली है। हां, शव के पास से आईफोन जरूर मिला है। 

पुलिस ने बचाव में यह कहा

पुलिस का दावा है कि संदिग्ध अश्वेत था और उसे कम से कम तीन गाड़ियां तोड़ते हुए और एक घर में घुसते हुए देखा गया था। इसकी खबर पहले पुलिस सर्विस नंबर 911 को दी गई थी। पुलिस ने कहा कि हेलीकॉप्टर में मौजूद अधिकारियों ने शख्स को फेंस पर से छलांग मारने से पहले पड़ोसी का कांच का दरवाजा तोड़ते देखा था। जिसके बाद ही उससे पकड़ने की कोशिश की जा रही थी। हालांकि घटना के बारे पुलिस कुछ भी कहने से बच रही है। 

Web Title: california sacramento police shot man 20 times thinking he had gun but actually found iPhone

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे