बुराड़ी मौत: 'मृतक लड़के पढ़ने में काफी तेज थे, एक लड़की हमेशा क्लास में टॉप करती थी'

By भाषा | Updated: July 4, 2018 20:48 IST2018-07-04T20:44:38+5:302018-07-04T20:48:46+5:30

नई दिल्ली के बुराड़ी में रहने वाले एक परिवार के 11 सदस्यों में से 10 फंदे पर लटके पाये गये थे जबकि 77 वर्षीय नारायण देवी का शव मकान के एक अन्य कमरे में फर्श पर पड़ा मिला था।

Burari Death Case school teacher said boys are very smart and girls were meritorious | बुराड़ी मौत: 'मृतक लड़के पढ़ने में काफी तेज थे, एक लड़की हमेशा क्लास में टॉप करती थी'

बुराड़ी मौत: 'मृतक लड़के पढ़ने में काफी तेज थे, एक लड़की हमेशा क्लास में टॉप करती थी'

नयी दिल्ली , चार जुलाई (भाषा) बुराड़ी में गत रविवार को एक घर में संदिग्ध हालत में मृत पाए गए भाटिया परिवार के 15 वर्षीय शिवम और ध्रुव होशियार छात्र थे और संगीत में रूचि रखते थे। किशोरों की बड़ी बहन मीनू (मेनका) ने भी उत्तरी दिल्ली स्थित तिमारपुर के वीरेंद्र पब्लिक स्कूल (वीपीएस) से पढ़ाई की थी। वह स्कूल में हमेशा अव्वल आती थी। 

स्कूल के एक प्रतिनिधि ने बताया कि जांचकर्ताओं ने इस मामले में उनसे भी संपर्क किया। नौंवी कक्षा के दुष्यंत और ध्रुव (धीरेंद्र) ‘हरफनमौला छात्र’ थे। 

उन्होंने कहा , "वे बचपन से ही यहीं पढ़ रहे थे और पढ़ाई में काफी अच्छे थे। पाठ्यक्रम से इतर गतिविधियों में भी काफी बढ़ - चढ़कर हिस्सा लेते थे। उनकी बड़ी बहन मेनका ने भी हमारे स्कूल से ही पढ़ाई की थी और वह स्कूल की टॉपर थी। किसी भी अध्यापक को उनके व्यवहार से कोई शिकायत नहीं थी।"

अध्यापकों ने कहा कि दोनों लड़कों के अभिभावक नियमित रूप से "अभिभावक शिक्षक बैठक" (पीटीएम) में आते थे और कक्षा में अपने बच्चों के प्रदर्शन में काफी रूचि रखते थे। 

गौरतलब है कि भाटिया परिवार के 11 सदस्यों में से दस गत रविवार को फंदे पर लटके पाये गये थे जबकि 77 वर्षीय नारायण देवी का शव मकान के एक अन्य कमरे में फर्श पर पड़ा मिला था।

देवी की बेटी प्रतिभा (57), उनके दो पुत्र भवनेश (50) और ललित भाटिया (45) भी मृतकों में शामिल हैं। भवनेश की पत्नी सविता (48) और उनके तीन बच्चे मीनू (23), निधि (25) और ध्रुव (15) भी मृत मिले थे।

ललित भाटिया की पत्नी टीना (42) और उसका 15 वर्षीय पुत्र शिवम भी मृत पाया गया था। 

प्रतिभा की बेटी प्रियंका (33) की पिछले महीने ही सगाई हुई थी और उसकी इस वर्ष के अंत में शादी होने वाली थी। प्रियंका भी फंदे पर लटकी मिली थी।
लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें।

Web Title: Burari Death Case school teacher said boys are very smart and girls were meritorious

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे