बुराड़ी केस: परिवार के 11 सदस्यों के मौत के बाद अब घर के पालतू कुत्ते की मौत

By स्वाति सिंह | Updated: July 23, 2018 16:10 IST2018-07-23T16:10:50+5:302018-07-23T16:10:50+5:30

भाटिया परिवार हुई सभी सदस्यों के मौत के बाद 'टॉमी' को हाउस ऑफ स्ट्रे एनिमल्स को दिया गया था।

Burari death Case: After the death of 11 family members now domestic dog dead at HRS | बुराड़ी केस: परिवार के 11 सदस्यों के मौत के बाद अब घर के पालतू कुत्ते की मौत

बुराड़ी केस: परिवार के 11 सदस्यों के मौत के बाद अब घर के पालतू कुत्ते की मौत

नई दिल्ली, 23 जुलाई: बुराड़ी केस में 11 सदस्यों की मौत के बाद अब घर के पालतू कुत्ते की मौत हो गई है। भाटिया परिवार हुई सभी सदस्यों के मौत के बाद 'टॉमी' को हाउस ऑफ स्ट्रे एनिमल्स को दिया गया था। लेकिन रविवार शाम अचानक टॉमी की मौत हो गई। उसकी देखभाल कर रहे ऑफ स्ट्रे एनिमल्स के स्थापक संजय महापात्रा ने बताया कि टॉमी कल शाम अचानक गिर गया जिसके बाद उसकी मौत हो गई। हालांकि मौत की वजह अबतक साफ नहीं हो पाई है। फिलहाल टॉमी की बॉडी को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

ये भी पढ़ें: यूपीः बैग में अपना भ्रूण लेकर भटक रही 19 साल की लड़की, रेप के बाद लड़के ने कराया गर्भपात

यहां उल्लेखनीय है कि दिल्ली के बुराडी में बीते दिनों एक परिवार के 11 लोगों की सामूहिक खुदकुशी का मामला सामने आया था। बताया जा रहा है कि हजारीबाग में छह लोगों में दो लोगों ने फांसी लगाकर जान दी। एक बच्चे की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई जबकि एक बच्ची को जहर देकर मारा गया। एक महिला की गला दबाकर हत्या की गई है। ऐसा लगता है कि परिवार के पांच लोगों की मौत के बाद सबसे अंत में नरेश अग्रवाल ने छत से कूदकर जान दे दी। यह सुसाइड नोट घर के मुखिया यानि बाकी पांचों सदस्यों का कत्ल करने वाले नरेश ने लिखकर छोड़ा था।

ये भी पढ़ें: प्रेमी की पत्नी पर महिला ने बोला धावा, फिर जो हुआ उसे देख हर किसी के उड़े होश

जांच के दौरान पुलिस ने कहा था कि डायरियों से मिले संकेत इशारा कर रहे हैं कि परिवार को किसी के निर्देश को ना मानने की सजा मिली है। पुलिस का दावा था कि भाटिया परिवार के घरों से डायरी में जिन पांच आत्माओं का जिक्र था, उनकी पूरी पहचान कर ली गई है। पुलिस के मुताबिक इन पांच आत्माओं में ललित के पिता के अलावा 4 आत्माएं सज्जन सिंह, हीरा, दयानंद और गंगा देवी की थीं। सज्जन सिंह  ललित के ससुर थे। जबकी हीरा, प्रतिभा का पति है और दयानंद और गंगादेवी ललित की बहन सुजाता के सास-ससुर थे। जिनकी मौत भी पिता की मौत के आसपास ही हुई थी।

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें। 

Web Title: Burari death Case: After the death of 11 family members now domestic dog dead at HRS

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे