मिलिए Bullet चोर से! पलक झपकते ही ऐसे लॉक तोड़कर चुरा लेते है ये बाइक, रॉयल एनफील्ड के शातिर चोरों ने पुलिस को दिया लाइव डेमो, वीडियो वायरल

By आजाद खान | Published: March 16, 2022 03:11 PM2022-03-16T15:11:33+5:302022-03-16T16:01:32+5:30

इन आरोपियों की गिरफ्तारी एक मुखबिर की सूचना के आधार पर की गई है। पुलिस अब आगे की कार्रवाई क

bullet bike are stolen by breaking security lock Royal Enfield bikes vicious thieves give live demo to the police video viral in gwalior mp | मिलिए Bullet चोर से! पलक झपकते ही ऐसे लॉक तोड़कर चुरा लेते है ये बाइक, रॉयल एनफील्ड के शातिर चोरों ने पुलिस को दिया लाइव डेमो, वीडियो वायरल

फोटो सोर्स: सोशल मीडिया

Highlightsमध्य प्रदेश पुलिस ने बुलेट बाइक चुराने के आरोप में दो लड़को को गिरफ्तार किया है। पुलिस को इनके पास से तीन और बुलेट मिली है। वे कैसे बुलेट के लॉक को खोलते थे इसका एक डेमो वीडियो भी वायरल हो रहा है।

ग्वालियर: मध्य प्रदेश पुलिस ने दो लड़कों को गिरफ्तार किया है जिन पर रॉयल एनफील्ड बाइक (बुलेट) को चुराने का आरोप लगा है। जानकारी के मुताबिक, ये लड़के आंख झपकते ही बुलेट को चुरा लेते थे और ऐसा वे पहले कई बार कर चुके हैं। मामले में एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें इन में से एक लड़के ने यह कर के दिखाया कि वे कैसे कुछ ही सिकेंड में रॉयल एनफील्ड बाइक यानी बुलेट को चोरी कर लेते थे। यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। 

क्या है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक, पुलिस को एक मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो लड़के शहर के डीडी नगर इलाके में चोरी की हुई बुलेट को छुपाने आए हैं। इस पर शहर के पुलिस अधीक्षक (सीएसपी) रवि भदौरिया ने टीम बनाकर मौके पर पुलिस वालों को भेजा था। पुलिस के अनुसार, जैसे ही लड़के वहां पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी मुरैना जिले के निवासी श्याम गुर्जर और बाजना गुरज है। उनके पास से पुलिस को तीन और बाइक भी मिले हैं। 

कैसे करते थे आरोपी बुलेट चोरी

वायरल वीडियो में यह देखा गया है कि एक आरोपी पुलिस को यह बता रहा है कि कैसे वे बुलेट की चोरी करते थे। डेमो के लिए पुलिस ने आरोपी को एक बुलेट दिया और उसका लॉक तोड़कर चोरी करने की बात कही थी। इसके बाद लड़के ने एक ही झटके में बुलेट के लॉक को तोड़ दिया और फिर बाइक को चालु करके दिखा दिया। वहां मौजूद किसी ने इस डेमो का पूरा वीडिया बनाया और  फिर उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। देखते ही देखते यह वीडियो वायरल हो गया है। 

बुलेट ही केवल क्यों चुराते है

गिरफ्तारी के बाद जब आरोपियों से पुछा गया कि वे केवल बुलेट ही क्यों चुराते थे तो उन्होंने बताया कि उन्हें बुलेट की अच्छी दाम मिलती थी इसलिए उनका हमेशा टारगेट बुलेट ही होता है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है। 

Web Title: bullet bike are stolen by breaking security lock Royal Enfield bikes vicious thieves give live demo to the police video viral in gwalior mp

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे