बुलंदशहर हिंसा: मृतक सुमित के पिता ने की 50 लाख के मुआवजे की मांग, अंतिम संस्‍कार करने से पहले रखी ये शर्त

By स्वाति सिंह | Updated: December 4, 2018 16:42 IST2018-12-04T16:42:33+5:302018-12-04T16:42:33+5:30

बता दें कि उत्तर प्रदेश के मेरठ मंडल से जुड़े बुलंदशहर जनपद में सोमवार को कथित तौर पर गोकशी के बाद मचे बवाल में गुस्साई भीड़ ने स्याना थाने के इंस्पेक्टर और एक आम नागरिक की गोली लगने से मौत हुई है।

Bulandshahr Violence: Sumit's father demanded compensation of 50 lakhs, the condition laid before the funeral | बुलंदशहर हिंसा: मृतक सुमित के पिता ने की 50 लाख के मुआवजे की मांग, अंतिम संस्‍कार करने से पहले रखी ये शर्त

बुलंदशहर हिंसा: मृतक सुमित के पिता ने की 50 लाख के मुआवजे की मांग, अंतिम संस्‍कार करने से पहले रखी ये शर्त

बुलंदशहर में हुए हिंसा के दौरान मरे आम नागरिक सुमित के पिता सामने आएं हैं। उन्होंने सरकार से 50 लाख रुपये के मुआवजे की मांग की है। इसके साथ ही उन्होंने बड़े बेटे को सरकारी और माता-पिता के लिए पेंशन की भी मांग की है। टीवी रिपोर्ट्स के मुताबिक खबरों कि इसी के साथ सुमित के पिता ने अपने बेटे के लिए राजकीय सम्‍मान के साथ अंतिम संस्कार की मांग की है।

अपनी मांगो के लिए उन्होंने यह भी कहा कि जब तक सरकार सभी मांगो को पूरा करने का लिखित आश्‍वासन नहीं देगी तब तक अंतिम संस्‍कार नहीं किया जाएगा और वे अनशन पर बैठ जाएंगे।  

बता दें कि उत्तर प्रदेश के मेरठ मंडल से जुड़े बुलंदशहर जनपद में सोमवार को कथित तौर पर गोकशी के बाद मचे बवाल में गुस्साई भीड़ ने स्याना थाने के इंस्पेक्टर और एक आम नागरिक की गोली लगने से मौत हुई है।

बुलंदशहर के स्याना गांव में सोमवार को गौहत्‍या की अफवाह के बाद फैली हिंसा और एक पुलिस अधिकारी के मारे जाने के मामले में अब तक 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एडीजी मेरठ जोन प्रशांत कुमार ने मंगलवार को बताया कि बुलंदशहर हिंसा के मामले में 4 लोगों को अब तक गिरफ्तार किया जा चुका है। घटना के शेष नामजद और अज्ञात अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए दबिशें जी जा रही हैं। उन्होंने बताया कि फिलहाल घटनास्थल वाले क्षेत्र में पूरी तरह शांति है। हालांकि एहतियात के तौर पर वहां पर अतिरिक्त पुलिस तैनात किया गया है।

उन्होंने बताया कि हिंसा की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है। इस जांच में यह पता लगाया जाएगा कि हिंसा क्यों हुई और क्‍यों पुलिस अधिकारी इंस्‍पेक्‍टर सुबोध कुमार को अकेला छोड़कर भाग गए।  इस मामले में पुलिस ने कुल 27 नामजद और 60 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। बताया जाता है कि एक आरोपी योगेश राज बजरंग दल का जिला संयोजक है। 

Web Title: Bulandshahr Violence: Sumit's father demanded compensation of 50 lakhs, the condition laid before the funeral

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे