बुलंदशहर: प्रेमी के साथ भागी थी पत्नी, पति ने दोनों को गोली से उड़ाया

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 25, 2025 09:43 IST2025-02-25T09:42:39+5:302025-02-25T09:43:37+5:30

Bulandshahr Uttar Pradesh: पुलिस के मुताबिक आरोपी की पत्नी पिछले साल अपने प्रेमी के साथ चली गई थी। इसी बात को लेकर आरोपी ने गोली चलाई।

Bulandshahr Uttar Pradesh Wife eloped lover left child in school husband shot both of them police | बुलंदशहर: प्रेमी के साथ भागी थी पत्नी, पति ने दोनों को गोली से उड़ाया

सांकेतिक फोटो

Highlightsपत्नी सावित्री (37) पिछले साल अपने पति को छोड़कर गांव के ही सरजीत के साथ चली गई थी। सावित्री अपने प्रेमी सरजीत के साथ अपने बच्चे को हाईस्कूल की परीक्षा दिलाने के लिए खानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत खिदरपुर गांव गई थी।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने बताया कि बच्चे को छोड़ने के बाद दोनों कुछ दूरी पर एक खेत में बैठ गए।

Bulandshahr Uttar Pradesh: बुलंदशहर जिले के थाना खानपुर क्षेत्र के एक गांव में सोमवार को पति ने अपनी पत्नी और उसके प्रेमी को गोली मार दी। घटना में महिला की मौत हो गई और उसके प्रेमी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक आरोपी की पत्नी पिछले साल अपने प्रेमी के साथ चली गई थी। इसी बात को लेकर आरोपी ने गोली चलाई।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि थाना औरंगाबाद क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में नरेश की पत्नी सावित्री (37) पिछले साल अपने पति को छोड़कर गांव के ही सरजीत के साथ चली गई थी। सोमवार को सावित्री अपने प्रेमी सरजीत के साथ अपने बच्चे को हाईस्कूल की परीक्षा दिलाने के लिए खानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत खिदरपुर गांव गई थी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने बताया कि बच्चे को छोड़ने के बाद दोनों कुछ दूरी पर एक खेत में बैठ गए। इस दौरान सावित्री के पति नरेश ने दोनों पर गोली चला दी। दोनों घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया, जहां महिला की मौत हो गई। कुमार ने बताया कि सरजीत का उपचार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मामले में जांच की जा रही है। 

Web Title: Bulandshahr Uttar Pradesh Wife eloped lover left child in school husband shot both of them police

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे