जोधपुर में एक व्यापारी को ब्लैकमेल कर उससे डेढ़ करोड़ की राशि और 752 ग्राम सोना ठगने वाली एक युवती को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।पुलिस के अनुसार युवती ने योजना बनाकर पहले व्यापारी को अपने प्रेम जाल में फंसाया और फिर धोखे से खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर उसे बेहोश करके उसका अश्लील वीडियों तैयार कर लिया और बाद में उसे वायरल करने की धमकी देकर अलग अलग समय में युवती ने व्यापारी से लगभग डेढ़ करोड रुपये और 752 ग्राम सोना ऐंठ लिया।
इसके बाद भी युवती ने और धन की मांग को लेकर जब व्यापारी को परेशान करना नहीं छोडा तो आखिरकार उसने पुलिस में मामला दर्ज करवाया। जिसके बाद पुलिस ने पीडित के बयानों के आधार पर जांच शुरू की।पुलिस ने जांच में पीडित के बयान सहीं पाए और युवती की तलाश शुरू कर दी। युवती को पकड़ने के लिए पुलिस की टीमों का गठन किया गया, आखिरकार जालसाज युवती को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।पुलिस का मानना है कि युवती किसी गैंग से जुडी हो सकती है। इसलिय युवती के मोबाइल फोन की बारीकी से जांच की जा रही है और इस बात का भी पता लगाया जा रहा हैं कि इससे पहले भी युवती ने किसी को ब्लैकमेल कर पैसे हड़पे हैं क्या।