नागपुर: बीजेपी कार्यकर्ता समेत परिवार के 4 लोगों की हुई हत्या, जांच शुरू

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: June 11, 2018 10:39 IST2018-06-11T10:39:14+5:302018-06-11T10:39:14+5:30

नागपुर के आराधना नगर में देर रात बीजेपी कार्यकर्ता कमलाकर पवन की हत्या कर दी गई है।

bjp leader kamlakar pohankar family murder | नागपुर: बीजेपी कार्यकर्ता समेत परिवार के 4 लोगों की हुई हत्या, जांच शुरू

नागपुर: बीजेपी कार्यकर्ता समेत परिवार के 4 लोगों की हुई हत्या, जांच शुरू


नागपुर, 11 जून : नागपुर के आराधना नगर में देर रात बीजेपी कार्यकर्ता कमलाकर पवन की हत्या कर दी गई है। खबर के मुताबिक हथियारबंद हमलावरों ने घर में घुसकर कमलाकर पवन कर और उसके पूरे परिवार के अन्य चार सदस्यों की निर्मलता से हत्या कर दी  है।

इतना ही नहीं इन हमलावरों ने कमलाकर की पत्नी मां बेटी और भांजी को सोते हुई अवस्था में मौत के घाट उतार दिया है। पांच लोगों की हत्या काफी निर्मम तरीके से की गई है। वहीं, खबरों की मानें तो कमलाकर की छोटी बेटी व भांजी दूसरे बेड पर सोई थी और हमलावरों का ध्यान नहीं जाने से यह दोनों जीवित बच गई।


कहा जा रहा है कि हमलावरों ने हत्याकांड को जिस निर्मलता से अंजाम दिया। वहीं, इस घटना की सूचना मिलने के बाद सुबह 7:30 बजे नंदनवन पुलिस घटनास्थल पहुंची और आगे की जांच कर रही है। अभी तक आरोपियों का सुराग नहीं मिला पर संदेह जताया जा रहा है की हत्याकांड लूट के इरादे से ना होकर करीबी व्यक्ति के कहने पर ही हुआ होगा।
 

Web Title: bjp leader kamlakar pohankar family murder

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे