Bihar: बक्सर में आपसी विवाद के चलते ताबड़तोड़ फायरिंग, एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या, दो की स्थिति गंभीर

By एस पी सिन्हा | Updated: May 24, 2025 15:29 IST2025-05-24T15:29:11+5:302025-05-24T15:29:15+5:30

Bihar: बताया जा रहा है कि पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष और उनके परिजनों की नजर इस व्यवसाय पर थी और गिट्टी बालू गिराने को लेकर कई दिनों से विवाद चल रहा था।

Bihar Three members same family were killed in firing due to dispute in Buxar two are in critical condition | Bihar: बक्सर में आपसी विवाद के चलते ताबड़तोड़ फायरिंग, एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या, दो की स्थिति गंभीर

Bihar: बक्सर में आपसी विवाद के चलते ताबड़तोड़ फायरिंग, एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या, दो की स्थिति गंभीर

Bihar: बिहार में बक्सर जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के अहियापुर गांव में बालू की खरीद-बिक्री के मामले में की गई ताबड़तोड़ फायरिंग में एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या कर दी गई। इस घटना में दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। हालांकि चौथे व्यक्ति की मौत की भी जानकारी सामने आ रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जलहरा कौवा खोंच मुख्य पथ पर अहियापुर गांव के नजदीक रोड पर बालू गिराने के मामले को लेकर दो पक्षों में विगत एक दिन पूर्व कहा सुनी हुई थी। जिस मामले में शनिवार की अहले सुबह गांव के ही कुछ लोगों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी।

जिसमें पांच लोगों को गोली लगी। जिसमें से दो कि घटनास्थल पर ही दर्दनाक हो गई। जबकि एक व्यक्ति की मौत अस्पताल जाने क्रम में हो गई। इसमें दो की हालत अभी गंभीर बनी हुई है। मृतकों की पहचान अहियापुर निवासी 40 वर्षीय सुनील सिंह पिता दया शंकर सिंह, 50 वर्षीय विनोद सिंह पिता बबन सिंह एवं 35 वर्षीय वीरेंद्र सिंह पिता काशीनाथ सिंह है।

जिसमें दो अन्य की हालत गंभीर है। जिसमें पूजन सिंह पिता ललन सिंह 40 वर्ष एवं मंटू सिंह पिता दया शंकर सिंह 35 वर्ष है। जिन्हें बेहतर इलाज के लिए वाराणसी भेजा गया है। वैसे इसमें एक व्यक्ति की रास्ते में मौत हो जाने की चर्चा है। उधर, घटना से आहत परिजनों एवं ग्रामीणों ने चौसा कोचस मुख्य पथ को जलहरा बाजार के समीप जाम कर दिया। परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे।

वहीं, मौके पर पहुंचे डीएसपी धीरज कुमार एवं एसपी शुभम आर्य मामले की गहन जांच पड़ताल में जुट गए हैं। एसपी के अनुसार अहियापुर गांव के रहने वाले चंद्रदेव सिंह गांव में ही गिट्टी बालू का व्यवसाय किया करते थे। बताया जा रहा है कि पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष और उनके परिजनों की नजर इस व्यवसाय पर थी और गिट्टी बालू गिराने को लेकर कई दिनों से विवाद चल रहा था।

आज भी बालू गिराया जा रहा था जिसके बाद दोनों गुटों के बीच विवाद काफी बढ़ गया। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Web Title: Bihar Three members same family were killed in firing due to dispute in Buxar two are in critical condition

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे