शादी में खाना देर से मिला तो खफा हो गए बाराती, लाख मनाने पर भी नहीं माने दूल्हे के पिता, वापस हुई बारात, जानें पूरा केस

By आजाद खान | Published: February 23, 2022 12:34 PM2022-02-23T12:34:26+5:302022-03-03T00:24:48+5:30

दूल्हे के पिता को कई बार मनाने के बावजूद भी वह माना नहीं और बारात वापस ले कर चला गया था।

bihar purnia news groom father take away barat when food delivered late in marriage case registered | शादी में खाना देर से मिला तो खफा हो गए बाराती, लाख मनाने पर भी नहीं माने दूल्हे के पिता, वापस हुई बारात, जानें पूरा केस

शादी में खाना देर से मिला तो खफा हो गए बाराती, लाख मनाने पर भी नहीं माने दूल्हे के पिता, वापस हुई बारात, जानें पूरा केस

Highlightsखाना देर से मिलने के कारण बारात वापस ले जाने का मामला सामने आया है।इसके बाद इसकी शिकायत थाने में की गई थी।दूल्हे के पिता की मांग पूरे होने के बाद ही यह शादी पूरी हुई थी।

पूर्णिया:बिहार के पूर्णिया में एक अजीबोगरीब मामला देखने को मिला है। यहां पर एक बराती को खाने देर में परोसने के कारण बारात वापस ले जाने का मामला सामने आया है। लड़की के मां के मुताबिक, बारातियों को थोड़ी देर में खाना परोसने से दूल्हे के पिता नाराज हो गए थे और इसके बाद दूल्हा संग पूरी बारात को वापस ले कर लौट गए थे। उन्हें बहुत मनाने की कोशिश की गई लेकिन दूल्हे के पिता अपनी बात पर अड़े रहे और अंत में यह मामला बाद में पुलिस तक भी पहुंचा। 

क्या है पूरा मामला

यह घटना कस्बा थाना के मोहनी पंचायत के बतौना गांव स्थित ईश्वरी टोला का है। दुल्हन की मां मीना देवी के मुताबिक, यहां पर 11 फरवरी को धमदाहा थाना के अमारी कुकरन निवासी फुलेश्वर उरांव के बेटे राजकुमार उरांव से उनकी बेटी की शादी होने वाली थी। लेकिन बारातियों का स्वागत सही से नहीं करने और उन्हें थोड़ी देर में खाना परोसने के कारण, दूल्हे का पिता नाराज हो गया और बारात वापस ले जाने लगा। इर पर लड़की वालों ने उसे बहुत समझाया लेकिन वह माना नहीं और दूल्हे संग पूरे बारात को वापस लेकर चल गया। 

ऐसे हुई शादी

इस घटना के बाद लड़की की मां ने इसकी शिकायत पुलिस से की थी जिसके बाद पंचायत बैठी थी और यह शादी हुआ। पंचायत में समझौते के बाद दूल्हे के पिता ने दहेज की मांग की थी। समधी के मांग के मुताबिक, उसे एक बाइक और 25 हजार रुपए दिए गए और जिसके बाद यह शादी मुकम्मल हुई थी। यहीं नहीं पंचायत में यह भी फैसला हुआ था कि शादी में खर्च हुए पैसे दुल्हन के परिवार वालों को वापस लौटाया जाएगा। 

Web Title: bihar purnia news groom father take away barat when food delivered late in marriage case registered

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे