बिहार: पटना में स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था देह व्यापार, आधे घंटे के लिए दुल्हन की कीमत 2000 रुपये, एक घंटे का चार्ज 3500

By एस पी सिन्हा | Updated: August 1, 2025 16:11 IST2025-08-01T16:10:26+5:302025-08-01T16:11:18+5:30

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि "सुकून ब्यूटी पार्लर" के नाम से एक सेक्स रैकेट संचालित हो रहा है। इसके बाद कोतवाली थाना पुलिस ने मिशन मुक्ति फाउंडेशन और रेस्क्यू फाउंडेशन के साथ मिलकर ‘ऑपरेशन नए सवेरे’ के तहत छापेमारी की। 

Bihar: Prostitution was going on under the guise of a spa center in Patna, | बिहार: पटना में स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था देह व्यापार, आधे घंटे के लिए दुल्हन की कीमत 2000 रुपये, एक घंटे का चार्ज 3500

बिहार: पटना में स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था देह व्यापार, आधे घंटे के लिए दुल्हन की कीमत 2000 रुपये, एक घंटे का चार्ज 3500

पटना: पटना पुलिस ने राजधानी पटना में फ्रेजर रोड स्थित ग्रैंड प्लाजा के अंदर चल रहे एक स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार के धंधे का भंडाफोड़ किया है। दरअसल, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि "सुकून ब्यूटी पार्लर" के नाम से एक सेक्स रैकेट संचालित हो रहा है। इसके बाद कोतवाली थाना पुलिस ने मिशन मुक्ति फाउंडेशन और रेस्क्यू फाउंडेशन के साथ मिलकर ‘ऑपरेशन नए सवेरे’ के तहत छापेमारी की। 

इस दौरान पुलिस को जो जानकारी मिली वह बेहद चौंकाने वाली थी। इस सेंटर में दुल्हन पसंद करने और उसकी कीमत चुकाने के बाद एक से दो घंटे की मौज मस्ती की व्यवस्था थी। पुलिस ने गुरुवार की रात स्पा सेंटर की संचालिका को गिरफ्तार किया है। जबकि 2 नाबालिग लड़कियों को रेस्क्यू कराया है।

जांच में यह बात सामने आई है कि आधे घंटे के लिए दुल्हन की कीमत 2000 और 1 घंटे दुल्हन के साथ मौज मस्ती करने का शुल्क 3500 तय था। मौज-मस्ती का यह धंधा एक स्पा मसाज सेंटर में की आड़ में चल रहा था। मसाज पार्लर में घुसने के साथ ही पुरूष ग्राहकों को लड़कियां दिखाई जाती थीं। जो उनको पसंद आती उस हिसाब से उनके रेट तय किए जाते थे। 

कहा जा रहा है कि पार्लर में घुसने के साथ नए ग्राहकों के पास लड़कियां पहुंच जाती थीं। उनसे कहा जाता था कि ब्यूटी पार्लर के अलावा मसाज की भी सुविधा है। हाफ और फुल अलग-अलग है। फुल में सबकुछ ओपन होगा और हाफ में बस मसाज होगा। फिर ग्राहकों के सामने पार्लर की सभी लड़कियों को बारी-बारी से बुलाया जाता था। 

कोतवाली थानेदार राजन कुमार ने बताया कि ‘फ्रेजर रोड स्थित ग्रैंड प्लाजा के अंदर सुकून नाम से ब्यूटी पार्लर है। इसमें अनैतिक तरीके से देह व्यापार के धंधे के बारे में मिशन मुक्ति फाउंडेशन और रेस्क्यू फाउंडेशन की ओर से जानकारी मिली थी। ऑपरेशन नया सवेरा के तहत सिटी एसपी सेंट्रल के नेतृत्व में एसडीपीओ(कानून-व्यवस्था)-1 और एसडीपीओ(सचिवालय) टू की टीम गठित की गई। छापेमारी की गई। यहां से दो नाबालिग लड़कियों का रेस्क्यू किया गया है और पार्लर की संचालिका को गिरफ्तार किया गया है। 

पार्लर से आपत्तिजनक सामान भी बरामद किए गए हैं। एफएसएल की टीम बुलाकर जांच कराई जा रही है। पार्लर को सील भी कर दिया गया है। पुलिस ने संचालिका का मोबाइल जब्त किया है, जिसमें देह व्यापार से जुड़े साक्ष्य मिले हैं। कार्यपाल दंडाधिकारी की मौजूदगी में स्पा सेंटर को सील कर दिया गया है। नाबालिग लड़कियों से पूछताछ की जा रही है। स्पा सेंटर में रोज नए नए युवक और युवतियां पहुंच रहे थे। इसी सूचना के आधार पर कार्रवाई हुई है। 

जानकारों का कहना है कि पटना के स्पा सेंटरों में दाढ़ी बनाने से लेकर मसाज करने तक के चार्ज अलग-अलग है। अधिकतर स्पा सेंटरों में लड़कियां काम कर रही हैं। थाना प्रभारी राजन कुमार ने कहा कि यह कोई साधारण मामला नहीं है। इसमें कई लोग शामिल हो सकते हैं और अन्य जगहों पर भी ऐसे सेंटर चल रहे होंगे। पुलिस तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर अन्य आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है।

Web Title: Bihar: Prostitution was going on under the guise of a spa center in Patna,

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे