लाइव न्यूज़ :

भगवान पर भी हाथ साफ कर अपराधी?, सारण में राम-जानकी शिव मंदिर में लाखों रुपये मूल्य की मूर्तियां चोरी

By एस पी सिन्हा | Updated: January 5, 2026 17:02 IST

सारण जिले के मशरख थाने से बिल्कुल सटे ऐतिहासिक राम-जानकी शिव मंदिर में बीती रात धावा बोलकर लाखों रुपये मूल्य की मूर्तियां चोरी कर ली।

Open in App
ठळक मुद्देगर्भगृह के मुख्य द्वार का ताला तोड़कर वारदात को अंजाम दिया।सुरक्षा व्यवस्था और पुलिस की गश्ती पर गंभीर सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं।मूर्तियां भगवान राम, माता सीता और लक्ष्मण की हैं, जो बेशकीमती अष्टधातु से बनी थीं।

पटनाः बिहार में सुशासन की सरकार में अब भगवान खुद को भी सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं। बेखौफ अपराधी भगवान पर भी हाथ साफ कर दे रहे हैं। इसी कड़ी में अपराधियों ने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए सारण जिले के मशरख थाने से बिल्कुल सटे ऐतिहासिक राम-जानकी शिव मंदिर में बीती रात धावा बोलकर लाखों रुपये मूल्य की मूर्तियां चोरी कर ली।

चोरों ने मंदिर के पीछे का ताला काटकर प्रवेश किया और फिर गर्भगृह के मुख्य द्वार का ताला तोड़कर वारदात को अंजाम दिया। थाने की दीवार से सटे मंदिर में हुई इस घटना ने स्थानीय सुरक्षा व्यवस्था और पुलिस की गश्ती पर गंभीर सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार चोरी गई मूर्तियां भगवान राम, माता सीता और लक्ष्मण की हैं, जो बेशकीमती अष्टधातु से बनी थीं।

ये मूर्तियां सैकड़ों साल पुरानी बताई जा रही हैं, जिनकी ऐतिहासिक और धार्मिक महत्ता के साथ-साथ बाजार में कीमत भी लाखों में है। सोमवार को सुबह जब मंदिर के पुजारी नित्य पूजा के लिए पहुंचे, तो वहां का नजारा देखकर दंग रह गए। मंदिर के पास ही चोरों द्वारा इस्तेमाल किया गया कटर और मूर्तियों से उतारे गए वस्त्र फेंके हुए मिले, जिससे स्पष्ट होता है कि चोरों ने बेहद इत्मीनान से इस काम को अंजाम दिया।

वारदात को अंजाम देने वाले चोर तकनीकी रूप से भी शातिर थे। अपनी पहचान छिपाने और पुलिस को सुराग न देने के लिए वे मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरों को उखाड़ ले गए। इतना ही नहीं, उन्होंने सीसीटीवी का पूरा सेटअप और रिकॉर्डिंग वाली हार्ड डिस्क (डीवीआर) भी गायब कर दी। डिजिटल साक्ष्यों के अभाव में अब पुलिस के सामने चोरों तक पहुंचने की बड़ी चुनौती है।

शातिरों की इस योजनाबद्ध तरीके से की गई चोरी ने पुलिस महकमे को भी हैरान कर दिया है। घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए ग्रामीण एसपी संजय कुमार ने खुद मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की है। पुलिस आसपास के अन्य इलाकों और सड़कों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि अपराधियों का सुराग मिल सके।

वहीं, स्थानीय लोगों में इस बात को लेकर भारी आक्रोश है कि थाने के ठीक बगल में स्थित मंदिर भी सुरक्षित नहीं है। ग्रामीणों ने पुलिस से जल्द से जल्द मूर्तियों की बरामदगी और चोरों की गिरफ्तारी की मांग की है। बता दें कि इसके पहले भी सारण और गोपालगंज सहित कई जिलों के मंदिरों में चोरी की घटनाएं घट चुकी हैं। गोपालगंज के प्रसिद्ध थावे मंदिर के चोर तो पकडे गए, लेकिन अन्य जगहों के लिए पुलिस खाक छान रही है।

टॅग्स :क्राइम न्यूज हिंदीBihar PoliceपटनाबिहारPolice
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टकामुक इरादे से छोटे बच्चे को अपने गुप्तांगों को छूने के लिए मजबूर करना गंभीर यौन हमला?, दिल्ली उच्च न्यायालय ने कहा- 4 साल की बच्ची के सामने प्राइवेट अंग दिखाना...

भारत1 जनवरी 2026 को ज्वाइन और 6 जनवरी को इस्तीफा, बिहार के पूर्व डीजीपी आलोक राज ने बिहार कर्मचारी चयन आयोग से क्यों दिया रिजाइन?

क्राइम अलर्टबाइक से स्कूल जा रहे थे शिक्षक कुंदन कुमार, स्कॉर्पियो सवार अपराधियों ने रास्ते में घेरा और जबरन बैठाकर फरार, साथ बाइक ले गए?

भारतकौन हैं चंदेश्वर चंद्रवंशी?, उमेश कुशवाहा की जगह होंगे बिहार जदयू प्रदेश अध्यक्ष

क्राइम अलर्ट880 वर्ग मीटर तालाब की भूमि पर अवैध कब्जा?, असरार, अबरार ओर बाबू ने बनाए घर, बड़ी मस्जिद और बैंक्वेट हाल का निर्माण, बुलडोजर चलाकर ध्वस्त

क्राइम अलर्ट अधिक खबरें

क्राइम अलर्टDelhi Crime: 25 साल के एक आदमी ने मां, बहन और भाई को 'धतूरे' के लड्डू खिलाकर मार डाला, फिर खुद को किया पुलिस के हवाले

क्राइम अलर्टUP Crime: मऊ में तीन नाबालिग लड़कों ने किया कांड, 17 साल की लड़की का किया गैंगरेप

क्राइम अलर्टBomb Threat in UP: मऊ रेलवे स्टेशन पर बम की सूचना, काशी एक्सप्रेस कराया गया खाली; VIDEO वायरल

क्राइम अलर्टमिर्जामुरादः टोली में खेल रहे थे कई बच्चे, खेल-खेल में 3 बच्चों ने खाया कनेर का फल, मौत

क्राइम अलर्टशादी का वादा और जाति का हवाला देकर वरिष्ठ रेजिडेंट डॉक्टर का इनकार?, सरकारी मेडिकल कॉलेज में 23 वर्षीय दलित इंटर्न डॉक्टर ने शाकनाशी इंजेक्शन लगा दी जान