बिहार के मुजफ्फरपुर में पुलिस ने किया सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, नौकरी दिलाने के नाम पर देह व्यापार में धकेल देता था गिरोह

By एस पी सिन्हा | Updated: June 30, 2022 15:02 IST2022-06-30T14:19:30+5:302022-06-30T15:02:10+5:30

मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर थाना इलाके के झपहां बाजार में सेक्स रैकेट चलाने वाले गिरोह का खुलासा हुआ है. एक महिला और तीन युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

Bihar Police busted sex racket in Muzaffarpur, gang used to push women into prostitution in name of jobs | बिहार के मुजफ्फरपुर में पुलिस ने किया सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, नौकरी दिलाने के नाम पर देह व्यापार में धकेल देता था गिरोह

मुजफ्फरपुर में पुलिस ने किया सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ (फाइल फोटो)

Highlightsमुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर थाना इलाके के झपहां बाजार का मामला।पुलिस थाने से महज सौ मीटर की दूरी पर चल रहा था देह व्यापार का धंधा।इसे एक महिला चला रही थी, तीन युवकों को भी हिरासत में लेकर पूछताछ जारी।

पटना: बिहार में मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर थाना इलाके के झपहां बाजार में पुलिस चौकी के सामने सौ मीटर दूरी पर पुलिस ने सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है. इसमें नर्स और अन्य नौकरियों का झांसा देकर जबरन युवतियों को देह व्यापार में धकेलने वाले गिरोह का खुलासा हुआ है. इसे एक महिला चला रही थी. 

पुलिस के द्वारा की गई छापेमारी में वहां से 2 शादीशुदा महिला और एक लड़की को पकड़ गया है. लड़की ने बताया कि महिला को सभी आंटी बोलते थे. आंटी सेक्स के लिए मना करने पर मारपीट करती थी. एक दिन में करीब 4-5 ग्राहक आते थे. 

लड़की ने बताया है कि आंटी एक ग्राहक से एक हजार रुपए लेते थी, लेकिन उन्हें कुछ भी नहीं देती. मांगने पर वो लोग मारपीट करते. एक कमरे में ताला लगाकर बंद कर देते थे. जबर्दस्ती उन्हें ग्राहक के पास भेजा जाता था. उसने बताया कि वो दिन तो दिन रात में भी ग्राहक को भेजते थे. पीड़ित युवती ने बताया की उसे काम दिलाने के बहाने पिछले 6 महीने से जबरन देह व्यापार करवाया जाता है. 

बंधक बनी तीन महिलाओं में एक समस्तीपुर, दूसरी अहियापुर के ही सिपाहपुर और तीसरी भिखनपुरा की रहने वाली है. कहा जा रहा है कि समस्तीपुर की युवती ने देह व्यापार करने से इनकार कर दिया तो उसे घर में बंद कर मारा-पीटा जा रहा था. उसके शोर मचाने के बाद आसपास के लोग जुट गए. इसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी. 

पुलिस ने मौके पर पहुंचने के बाद सेक्स रैकेट चलाने के आरोप में महिला के साथ एक युवक को हिरासत में लिया. हिरासत में ली गई महिला ने पूछताछ के दौरान अहियापुर में कई जगहों पर सेक्स रैकेट का अड्डा चलने की बात बताई है. मुक्त कराई गई तीनों युवतियों की पुलिस काउंसिलिंग कर रही है.

पुलिस पूछताछ में पता चला कि 600 से लेकर 2 हजार रुपए तक ग्राहकों से डिमांड करती थी. इतना ही नहीं अगर कसी ग्राहक को फुल नाइट रहना हो तो उससे 5 हजार रुपए का डिमांड किया जाता था. डीएसपी टाउन राम नरेश पासवान ने बताया की इस गिरोह के और कई लोगों का नाम सामने आया है. जिसकी तलाश में छापेमारी की जा रही है. 

पीड़ित युवती द्वारा लगाए गए आरोपों का सत्यापन किया जा रहा है. सभी के परिवार वालों को बुलाया गया है. तलाशी के दौरान कमरे से शक्तिवर्धक टेबलेट समेत अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद हुआ है. पीड़ित युवती, जो खुद को निर्दोष बता रही है. उससे भी पूछताछ की जा रही है. एसएसपी जयंतकांत ने कहा कि स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी की और तीन युवतियों को मुक्त कराया. एक महिला और तीन युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. प्रारंभिक जांच में सेक्स रैकेट से मामला जुड़ रहा है.

Web Title: Bihar Police busted sex racket in Muzaffarpur, gang used to push women into prostitution in name of jobs

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे