बिहार में एक और मर्डर, जेल से बाहर आए शख्स की समस्तीपुर में हत्या; गोली मारकर आरोपी फरार
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 25, 2025 11:39 IST2025-07-25T11:26:56+5:302025-07-25T11:39:37+5:30
Bihar News: पुलिस के अनुसार, पीड़ित की पहचान सुमित कुमार उर्फ गुड्डू के रूप में हुई है। घटना के समय वह ज़मानत पर बाहर था।

बिहार में एक और मर्डर, जेल से बाहर आए शख्स की समस्तीपुर में हत्या; गोली मारकर आरोपी फरार
Bihar News: बिहार में समस्तीपुर जिले के पेठिया बाजार इलाके में जमानत पर बाहर आये हत्या मामले के एक आरोपी की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। यह जानकारी पुलिस ने दी। पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान सुमित कुमार उर्फ गुड्डू (22) के रूप में हुई है। पेठिया बाजार इलाके में हुई इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस का कहना है कि कुमार को पास के एक सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहाँ उसे मृत घोषित कर दिया गया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) संजय कुमार पांडेय ने पत्रकारों से कहा, ‘‘घटना बृहस्पतिवार शाम करीब साढ़े छह बजे हुई जब अज्ञात हमलावरों ने कुमार को गोली मार दी। उसे पास के एक सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। हत्या के एक मामले में संदिग्ध कुमार हाल ही में जमानत पर जेल से बाहर आया था।’’
मुफ्फसिल थाना अंतर्गत हुई घटना के संबंध में...@bihar_police@ANI#Samastipurpolice#Samastipur#igdarbhanga#digdarbhanga#Haitaiyaarhum#Biharpic.twitter.com/AF94dQBAfI
— Samastipur Police (@Samastipur_Pol) July 24, 2025
उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। पांडेय ने बताया कि हत्या के पीछे का सही कारण अभी पता नहीं चल पाया है। उन्होंने कहा कि हत्या के पीछे निजी रंजिश हो सकती है।
जितवारपुर पेठिया में एक युवक की सरेआम गो'ली मारकर ह'त्या; समस्तीपुर में चरम पर अपराधियों का दुस्साहस!@bihar_police@Samastipur_Pol#samastipur#newspic.twitter.com/SHcEEMT9pC
— Samastipur Town (@samastipurtown) July 24, 2025
मुजफ्फरपुर में कबाड़ व्यापारी की गोली मारकर हत्या
इससे पहले 23 जुलाई को बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में अज्ञात बदमाशों ने एक कबाड़ विक्रेता की गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने बताया कि मोहम्मद गुलाब नाम के कबाड़ विक्रेता की बुधवार देर शाम मुजफ्फरपुर जिले के मझौलिया इलाके में उसकी दुकान के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई। टाउन-2 की अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) विनीता सिन्हा ने मीडिया को बताया कि प्रथम दृष्टया घटना के पीछे जमीन विवाद का संदेह है।
चंदन मिश्रा हत्याकांड
चंदन मिश्रा एक कुख्यात अपराधी था और उसके खिलाफ हत्या के दर्जनों मामले दर्ज थे। वह आवश्यक चिकित्सा देखभाल के आधार पर पैरोल पर बाहर था और इलाज के लिए पारस अस्पताल में भर्ती था, तभी अज्ञात हमलावरों ने अस्पताल में घुसकर उसे गोली मार दी। पुलिस का मानना है कि प्रतिद्वंद्वी गिरोह ने गोलीबारी की है। 17 जुलाई को पारस अस्पताल में हुई चंदन मिश्रा की हत्या में पाँच अपराधी शामिल थे। उनके पास से एक देसी पिस्तौल, दो पिस्तौल, दो मैगज़ीन और चार कारतूस बरामद किए गए हैं।