बिहार में एक और मर्डर, जेल से बाहर आए शख्स की समस्तीपुर में हत्या; गोली मारकर आरोपी फरार

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 25, 2025 11:39 IST2025-07-25T11:26:56+5:302025-07-25T11:39:37+5:30

Bihar News: पुलिस के अनुसार, पीड़ित की पहचान सुमित कुमार उर्फ गुड्डू के रूप में हुई है। घटना के समय वह ज़मानत पर बाहर था।

Bihar person who was out on bail was shot dead in Samastipur accused absconded after shooting | बिहार में एक और मर्डर, जेल से बाहर आए शख्स की समस्तीपुर में हत्या; गोली मारकर आरोपी फरार

बिहार में एक और मर्डर, जेल से बाहर आए शख्स की समस्तीपुर में हत्या; गोली मारकर आरोपी फरार

Bihar News:  बिहार में समस्तीपुर जिले के पेठिया बाजार इलाके में जमानत पर बाहर आये हत्या मामले के एक आरोपी की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। यह जानकारी पुलिस ने दी। पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान सुमित कुमार उर्फ गुड्डू (22) के रूप में हुई है। पेठिया बाजार इलाके में हुई इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई।  पुलिस का कहना है कि कुमार को पास के एक सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहाँ उसे मृत घोषित कर दिया गया।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) संजय कुमार पांडेय ने पत्रकारों से कहा, ‘‘घटना बृहस्पतिवार शाम करीब साढ़े छह बजे हुई जब अज्ञात हमलावरों ने कुमार को गोली मार दी। उसे पास के एक सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। हत्या के एक मामले में संदिग्ध कुमार हाल ही में जमानत पर जेल से बाहर आया था।’’

उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। पांडेय ने बताया कि हत्या के पीछे का सही कारण अभी पता नहीं चल पाया है। उन्होंने कहा कि हत्या के पीछे निजी रंजिश हो सकती है।

 

मुजफ्फरपुर में कबाड़ व्यापारी की गोली मारकर हत्या

इससे पहले 23 जुलाई को बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में अज्ञात बदमाशों ने एक कबाड़ विक्रेता की गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने बताया कि मोहम्मद गुलाब नाम के कबाड़ विक्रेता की बुधवार देर शाम मुजफ्फरपुर जिले के मझौलिया इलाके में उसकी दुकान के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई। टाउन-2 की अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) विनीता सिन्हा ने मीडिया को बताया कि प्रथम दृष्टया घटना के पीछे जमीन विवाद का संदेह है।

चंदन मिश्रा हत्याकांड

चंदन मिश्रा एक कुख्यात अपराधी था और उसके खिलाफ हत्या के दर्जनों मामले दर्ज थे। वह आवश्यक चिकित्सा देखभाल के आधार पर पैरोल पर बाहर था और इलाज के लिए पारस अस्पताल में भर्ती था, तभी अज्ञात हमलावरों ने अस्पताल में घुसकर उसे गोली मार दी। पुलिस का मानना है कि प्रतिद्वंद्वी गिरोह ने गोलीबारी की है। 17 जुलाई को पारस अस्पताल में हुई चंदन मिश्रा की हत्या में पाँच अपराधी शामिल थे। उनके पास से एक देसी पिस्तौल, दो पिस्तौल, दो मैगज़ीन और चार कारतूस बरामद किए गए हैं।

Web Title: Bihar person who was out on bail was shot dead in Samastipur accused absconded after shooting

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे