रुपेश सिंह के बाद पटना में दिनदहाडे़ दानापुर कोर्ट जा रहे मुंशी की गोली मारकर हत्या, पुलिस जांच में जुटी
By एस पी सिन्हा | Updated: January 20, 2021 19:59 IST2021-01-20T16:58:29+5:302021-01-20T19:59:57+5:30
पटना में अपराधियों का मनोबल पुलिस के हौसले पर भारी पड़ रहा है, बुधवार की सुबह दानापुर कोर्ट जा रहे मुंशी बालेश्वर पाठक की जानीपुर थाना क्षेत्र के ब्रह्मस्थान के समीप बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी.

गोली लगने से घायल मुंशी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. (file photo)
पटनाः बिहार में अपराधी बेलगाम हो गए हैं. लूटपाट, बलात्कार और हत्या की घटनाओं में अप्रत्याशित रूप से बढ़ोतरी हो गई है.
पटना में अभी हाईप्रोफाइल इंडिगो के स्टेशन मैनेजर रुपेश सिंह हत्याकांड की गुत्थी सुलझी भी नहीं है कि अपराधियों ने दिनदहाडे एक और हत्या कर दी है. अपराधियों ने दिनदहाडे़ राजधानी पटना में पुलिस के इकबाल को ताक पर रखते हुए वकील के मुंशी की गोली मारकर हत्या कर दी है. इस वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार हथियारों से लैस अपराधियों ने कोर्ट जा रहे मुंशी की गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या की ये वारदात राजधानी पटना के नौबतपुर इलाके में हुई है. गोली लगने से घायल मुंशी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. मुंशी की पहचान नौबतपुर के नारायणपुर के रहने वाले बालेश्वर पाठक के रूप मे की गई.
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुटी है. बताया जाता है कि मुंशी दानापुर कोर्ट जा रहे थे तभी नौबतपुर के ब्रह्मस्थान के पास अपराधियों ने मुंशी को घेर कर गोली मारकर हत्या कर दी. गोली मारने के बाद अपराधी बाइक से हथियार लहराते फरार हो गए.
इस हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. हत्या की वारदात की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है. नौबतपुर थाना प्रभारी सम्राट दीपक से मिली जानकारी अपराधियों की धर-पकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है. माना जा रहा है कि पुरानी रंजिश में मुंशी की हत्या की गई है. हालांकि पुलिस अभी इस पर कुछ कहने से बच रही है.