गया में ट्रक ने दो आटोरिक्शा को कुचला, नौ लोगों की मौत, चार घायल, मरने वालों में चार बच्चे

By भाषा | Published: June 15, 2020 03:40 PM2020-06-15T15:40:20+5:302020-06-15T15:43:27+5:30

राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-2 पर भीषण हादसा हुआ। इस दुर्घटना में 9 लोगों की मौत हो गई। ट्रक और 2 ऑटो आपस में लड़ गए। मरने वाले में 4 बच्चे भी शामिल हैं। ट्रक ने दोनों आटोरिक्शा को कुचल दिया।

Bihar patna gaya road accident Truck crushed two autorickshaws nine people killed four injured 4 children died | गया में ट्रक ने दो आटोरिक्शा को कुचला, नौ लोगों की मौत, चार घायल, मरने वालों में चार बच्चे

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा ने बताया कि मरने वालों में चार बच्चे भी शामिल हैं। (photo-ani)

Highlightsघायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बालूगंज से तिलक समारोह में शामिल होने के बाद अपने गांव आमस थाना क्षेत्र के रेंगनिया लौट रहे थे।बिशुनपुर गांव के निकट तेज गति से एक ट्रक ने दोनों आटोरिक्शा को कुचल दिया।

गयाःबिहार के गया जिले के आमस थाना अंतर्गत बिशुनगंज गांव के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-2 पर एक ट्रक और दो ऑटो के बीच भीषण टक्कर में ऑटो में सवार नौ लोगों की मौत हो गयी जबकि 4 अन्य यात्री घायल हो गए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा ने बताया कि मरने वालों में चार बच्चे भी शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि दोनों ऑटोरिक्शा में सवार लोग औरंगाबाद जिले के देव प्रखंड के बालूगंज से तिलक समारोह में शामिल होने के बाद अपने गांव आमस थाना क्षेत्र के रेंगनिया लौट रहे थे तभी बिशुनपुर गांव के निकट तेज गति से एक ट्रक ने दोनों आटोरिक्शा को कुचल दिया।

गड्ढों से भरी सड़क पर हादसे में एक व्यक्ति की मौत के बाद भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। कोतवाली पुलिस थाने के प्रभारी अनिल कपरवन ने बताया कि हादसा रविवार रात हुआ जब एक मोटरसाइकिल डिवाइडर से जा टकराई।

हादसे में वाहन पर सवार दो भाइयों में से एक की मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। पीड़ितों के परिवार ने आरोप लगाया है कि हादसा सड़क पर गड्ढों के कारण हुआ, जिनकी मरम्मत समय रहते नहीं की गई। शिकायत के अनुसार सड़क की मरम्मत ना कराने को लेकर एनएचएआई के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

दो युवकों की सड़क दुर्घटना में मौत

रेहरा थानाक्षेत्र में विवाह समारोह से घर वापस लौट रहे दो युवकों की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी। पुलिस ने सोमवार को बताया कि धर्मेन्द्र (28) और विकास (20) रविवार को मरजाद पुरवा गांव में विवाह समारोह में शामिल होने गये थे। पुलिस के अनुसार देर रात मोटरसाइकिल से गोण्डा के खरगूपुर स्थित घर लौटते समय पलिहरनाथ मंदिर के पास इनकी मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गयी। पुलिस ने बताया कि दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिये हैं।

महाराष्ट्र में अज्ञात वाहन ने स्कूटर को टक्कर मारी, दो किशोरों की मौत

महाराष्ट्र के ठाणे शहर में रविवार सुबह अज्ञात वाहन द्वारा स्कूटर को टक्कर मारे जाने से उस पर सवार दो किशोरों की मौत हो गई। कपूरबावडी थाने के एक अधिकारी ने बताया कि दोनों लड़के 17 साल के थे और मानपाडा जा रहे थे, तभी सुबह करीब सात बजे घोडबंदर रोड पर एक अज्ञात वाहन ने उनके स्कूटर में टक्कर मार दी।

उन्होंने बताया कि दोनों पीड़ित मानपाडा के रहने वाले थे और उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। अधिकारी ने बताया कि इससे पहले शनिवार को इसी इलाके में एक एसयूवी के पेड़ से टकराने की वजह से दो लोगों की मौत हो गई थी जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। 

Web Title: Bihar patna gaya road accident Truck crushed two autorickshaws nine people killed four injured 4 children died

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे