बिहार: प्रेमी संग भागी महिला ने नालंदा जिले के थाना हाजत में की आत्महत्या, पुलिस विभाग में हड़कंप, कई पुलिसकर्मी निलंबित

By एस पी सिन्हा | Published: May 24, 2021 01:54 PM2021-05-24T13:54:19+5:302021-05-24T13:58:30+5:30

नालंदा में पुलिस थाने में एक महिला के आत्महत्या करने की बात सामने आने के बाद ओडी प्रभारी, आइओ समेत तीन पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है. एसपी ने बताया कि और भी कई बिंदुओं पर छानबीन की जा रही है.

Bihar Nalanda Women eloped with lover commits suicide in police station many policemen suspended | बिहार: प्रेमी संग भागी महिला ने नालंदा जिले के थाना हाजत में की आत्महत्या, पुलिस विभाग में हड़कंप, कई पुलिसकर्मी निलंबित

नालंदा जिले के थाना हाजत में महिला ने की आत्महत्या (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsबिहार के नालंदा जिले के रहुई थाना परिसर की है घटना, ओडी प्रभारी और आइओ समेत तीन पुलिसकर्मी निलंबितआत्महत्या करने वाली महिला तीन बच्चों की मां है, प्रेमी के साथ 21 मई को भागने की बात आई थी सामनेनालंदा के एसपी हरिप्रसाथ ने बताया है कि शव का पोस्टमार्टम वीडियो रिकॉर्डिंग के बीच कराया जाएगा

पटना: बिहार के नालंदा जिले के रहुई थाना परिसर में पुलिस अभिरक्षा में एक महिला के द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिये जाने का मामला सामने आने के बाद सनसनी फैल गई है. थाने में आत्महत्या के मामले में एसपी ने सोमवार को ओडी प्रभारी, आइओ समेत तीन पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है. 

मृतका की पहचान रहुई के सैदली निवासी रूदल यादव की पत्नी अंजू देवी के रूप में हुई है. प्रेम प्रसंग में अंजू देवी फरार थी और पुलिस ने उसे पटना से बरामद किया था. जिसके बाद उसे पुलिस अभिरक्षा में रखा गया था, जहां उसने आत्महत्या कर ली. 

थाना परिसर में खुदकुशी की खबर सुनते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. घटना की सूचना मिलते ही एसपी समेत कई वरीय अधिकारी थाने पहुंचे.

पड़ोसी गांव के युवक के साथ प्रेम प्रसंग का मामला

प्राप्त जानकारी के अनुसार मृत महिला तीन बच्चों की मां है. उसका पड़ोसी गांव मई फरीदा निवासी लव यादव के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. 21 मई को वह अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई. पति का आरोप था कि आरोपी प्रेमी अक्सर उसके घर आया जाया करता था. पेशे से वह ऑटो चालक है. 

पति के अनुसार घर आने जाने के दौरान उसने उसकी पत्नी को प्रेम जाल में फंसा लिया. वहीं मृतका के जेठ ने बताया कि दोनों के फरार होने के बाद उन्होंने आरोपी प्रेमी को फोन कर कहा कि तुम्हारा मोबाइल कॉल डिटेल्स को खंगाला जा रहा है. चुपचाप से महिला को उसके घर पहुंचा दो. 

इसके बाद आरोपित के परिजन ने बिहार थाने में अपहरण का मामला दर्ज कराया था. जिसके बाद पुलिस दोनों को पटना के रेलवे स्टेशन से बरामद कर थाने ले आई थी. 

नालंदा के एसपी हरिप्रसाथ ने बताया कि यह पूरा मामला मानवाधिकार से जुडा हुआ है. इसको ध्यान में रखकर कार्रवाई की जा रही है. शव का पोस्टमार्टम वीडियो रिकॉर्डिंग के बीच डॉक्टरों की टीम के द्वारा किया जाएगा. 

फिलहाल ओडी डयूटी में तैनात पदाधिकारी, आईओ और एक महिला पुलिस कर्मी को लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है. एसपी ने बताया कि और भी कई बिंदुओं पर छानबीन की जा रही है.

Web Title: Bihar Nalanda Women eloped with lover commits suicide in police station many policemen suspended

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे