पटनाः बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के नगर थाना क्षेत्र के बालूघाट की एक महिला को अपनी सहेली के पति से दोस्ती करना महंगा पड़ गया है.
सहेली के पति ने पहले प्रेमजाल में फंसाकर यौन संबंध बनाये फिर उससे 40 लाख रुपये ऐंठ लिए. अब उस महिला को ब्लैकमेल किया जा रहा है. महिला ने इस बावत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. महिला का आरोप है कि उसकी सहेली के पति ने पहले उससे नजदीकियां बढ़ाई और अब उसे ब्लैकमेल कर रहा है.
पीड़िता ने अपने दिये आवेदन में कहा है कि अब उस व्यक्ति के द्वारा उसकी आपत्तिजनक तस्वीर व वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर उसे ब्लैकमेल कर रहा है. इस कारण वह काफी परेशान है. पीड़िता का कहना है कि चार साल पहले उसकी एक सहेली का पति ने उसके साथ जान-पहचान बढ़ाई. धीरे-धीरे वह उसके करीब आ गया. चार साल में उन दोनों के बीच अंतरंग संबंध बन गया.
बीते सालों में आरोपी ने पीड़िता का भरोसा कुछ इस कदर जीता की वह अपना सबकुछ प्रेमी को दे बैठी. इस दौरान पीड़िता से उसके प्रेमी ने लगभग 40 लाख की रकम अलग-अलग तरीके से ली. पीड़िता अब पुलिस से कार्रवाई की मांग करते हुए ठगे गए 40 लाख रुपये वापस करा देने की गुहार लगा रही है. पीड़िता ने बताया है कि उसकी मां सरकारी नौकरी में है.
जरूरत बताकर 25 लाख का लोन लिया था. इसके अलावा शेष रुपये सूद पर लेकर दिया था. अब वह रुपये देने के बदले आपत्तिजनक तस्वीर इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर देने की धमकी देकर महिला को परेशान कर रहा है. पीड़िता के मुताबिक फोटो और वीडियो के एवज में उससे रकम की डिमांड की जा रही है. इस संबंध में पुलिस का कहना है कि पीड़िता के शिकायत के आधार पर मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.