बिहार: मटन ना खिलाने पर गांव वालों ने रोकी बेटी की शादी, दूल्हा-दुल्हन समेत बारातियों को जमकर पीटा

By एस पी सिन्हा | Published: May 13, 2019 08:58 PM2019-05-13T20:58:08+5:302019-05-13T20:58:08+5:30

इस घटना में एक दर्जन से अधिक बाराती जख्मी हो गए. स्थिति यह हुई कि परिजन किसी तरह दूल्हा व दुल्हन को लेकर वहां से शरण लेने थाना पहुंच गए. इस संबंध में दुल्हन की मां के बयान पर नौ लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.

Bihar katihar village people beat up bride due to not serve non veg | बिहार: मटन ना खिलाने पर गांव वालों ने रोकी बेटी की शादी, दूल्हा-दुल्हन समेत बारातियों को जमकर पीटा

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsग्रामीण पूरण देवी की 19 वर्षीया बेटी रधिका कुमारी की शादी डंडखोरा प्रखंड के बिजौली गांव के संजय राय के पुत्र प्रमोद कुमार राय के साथ होनी थी.दूल्हा-दुल्हन सहित परिजन की रात थाना परिसर में बीती.

बिहार के कटिहार जिले के बरझल्ला गांव में एक बेटी की शादी पर मटन का ग्रहण ऐसा लगा कि कुछ ग्रामीण युवकों ने घर वालों द्वारा मांस-मछली नहीं खिलाने पर ना केवल बेटी की शादी रोक दी, बल्कि दूल्हा-दुल्हन व बारातियों को भी जमकर पीटा. ग्रामीणों ने दूल्हा-दुल्हन समेत बारातियों की जमकर धुलाई कर दी गई. मारपीट करने वाले लड़की के गांव वाले ही थे. वजह सिर्फ ये की शादी की पार्टी में मांस-मछली, थाली से नदारद थी.

प्राप्त जानकारी के अनुसार हालात इस कदर बिगडे़ कि दूल्हा-दुल्हन मंडप पर सात फेरे भी नहीं ले सके और भागकर थाने पहुंचे. इसके बाद परिजन दोनों को लेकर थाना में शरण लेने को विवश हुए. इधर बारात में आये लोग भी किसी तरह से वहां से भागकर अपनी जान बचाई. शादी के उत्सव में रंगा घर रणक्षेत्र बन गया. 

बताया जाता है कि ग्रामीण पूरण देवी की 19 वर्षीया बेटी रधिका कुमारी की शादी डंडखोरा प्रखंड के बिजौली गांव के संजय राय के पुत्र प्रमोद कुमार राय के साथ होनी थी. बारात भी आ चुकी थी और शादी की रस्म शुरू हो चुकी थी. मंडप पर दूल्हा-दुल्हन पहुंचे ही थे कि गांव के आठ-दस युवक वहां धमक गए. युवक इस बात पर अड़ गए कि जब तक उन लोगों को मीट या मछली नहीं खिलाया जाएगा, तब तक वे लोग शादी नहीं होने देंगे. इस दौरान घर वाले सहित गांव व बारात के कुछ लोग भी उन लोगों को घर वालों की कमजोर आर्थिक स्थिति का हवाला देते हुए समझाने के प्रयास में जुट गए. इसपर युवकों ने मारपीट शुरू कर दी. युवकों ने लाठी-डंडे चलाने शुरू कर दिए. 

इस घटना में एक दर्जन से अधिक बाराती जख्मी हो गए. स्थिति यह हुई कि परिजन किसी तरह दूल्हा व दुल्हन को लेकर वहां से शरण लेने थाना पहुंच गए. इस संबंध में दुल्हन की मां के बयान पर नौ लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. दूल्हा-दुल्हन सहित परिजन की रात थाना परिसर में बीती. उसके बाद गांव के ही मंदिर में ही दुल्हा-दुल्हन ने सात फेरे लिए.

इस संबंध में थानाध्यक्ष, प्राणपुर, रंजय सिंह ने बताया कि लड़की की मां के आवेदन पर गांव के ही नौ लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच कर रही है. दोषियों के खिलाफ हर हाल में कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल दोनों की शादी कराकर उन्हें भेज दिया गया है.

Web Title: Bihar katihar village people beat up bride due to not serve non veg

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Biharबिहार