शादी के छह माह बाद ही पत्नी ने करा दी पति की हत्या, बिहार का सनसनीखेज मामला, सामने आई ये वजह

By एस पी सिन्हा | Updated: December 25, 2021 16:17 IST2021-12-25T16:15:49+5:302021-12-25T16:17:35+5:30

बिहार के जमुई में एक पत्नी द्वारा अपने पति की हत्या कराने का मामला सामने आया है। दोनों की शादी हुए अभी छह महीने ही हुए थे।

Bihar Jamui wife killed her husband with help of lover | शादी के छह माह बाद ही पत्नी ने करा दी पति की हत्या, बिहार का सनसनीखेज मामला, सामने आई ये वजह

बिहार: पत्नी ने कराई पति की हत्या (प्रतीकात्मक तस्वीर)

पटना: बिहार में जमुई जिले के चंद्रदीप थाना क्षेत्र के सांपो गांव से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. शादी के केवल छह महीने बाद ही एक नवविवाहिता पर अपने पति के खिलाफ साजिश रच उसकी प्रेमी के हाथों हत्या करा देने का आरोप लगा है. घटना की जानकारी मिलने पर सभी सन्न रह गये.

बताया जाता है कि युवती का शादी से पहले उसके मायके में ही एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था. यह प्रेम प्रसंग शादी के बाद भी जारी था. इस बात की जानकारी उसके पति को भी हो गई थी. इस बीच महिला ने प्रेमी के लिए अपने पति को रास्ते से हटाने की साजिश रची. 

पति को जबरन घर से बाहर भेजा गया

इसके लिए घटना वाली रात पति को जबरन यह कहते हुए घर से बाहर जाने की बात कही कि उसके रिश्तेदार की बाइक खराब हो गई है. पति नहीं जाना चाहता था पर पत्नी ने उसे जबरन भेजा. पति के वहां पहुंचते ही रास्ते में घात लगाये महिला के प्रेमी और उसके दोस्तों ने युवक के गला रेतकर हत्या कर दी. 

घटना के बाद पत्नी दुख व्यक्त करते हुए विलाप करती रही. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पहुंची पुलिस महिला के पति विकास कुमार उर्फ विक्की की हत्या की गुत्थी सुलझाने में जुट गई. पुलिस ने शक के आधार पर महिला को हत्या के अगले ही दिन हिरासत में ले लिया था. 

आरोपियों का दावा- पति करना चाहता था पत्नी की हत्या

छानबीन के बाद पुलिस ने खुलासा कर दिया कि हत्या की मास्टर मांइड विकास की पत्नी ही है. पुलिस ने इस हत्या के मामले में विकास की पत्नी काजल, उसके प्रेमी रंजन यादव व उसके दोस्त लड्‌डू यादव को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के बाद पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों से पूछताछ की गई. 

पूछताछ के दौरान अभियुक्त रंजन यादव द्वारा बताया गया कि हत्या की साजिश घटना के दो दिन पूर्व रची गई थी. साथ ही हत्या कि वजह बताई गई कि विकास को काजल के प्रेम प्रसंग की बात पता चल चुकी थी और वह अपनी पत्नी की हत्या करना चाह रहा था. इससे पहले ही काजल ने उसका काम तमाम करा दिया.

Web Title: Bihar Jamui wife killed her husband with help of lover

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे