बिहार: जमुई में बेखौफ लूटेरों ने पीट-पीटकर एक 68 साल के बुजुर्ग को मार डाला, पुलिस जांच में जुटी

By एस पी सिन्हा | Published: October 14, 2021 06:01 PM2021-10-14T18:01:30+5:302021-10-14T18:03:28+5:30

जमुई की इस घटना के पीछे मृतक के भाई पर भी शक किया जा रहा है. पुलिस के अनुसार इस लूटपाट और हत्या के पीछे जमीनी विवाद हो सकता है. 

Bihar: Jamui robbers thrashed a 68 year old to death police investigating the case | बिहार: जमुई में बेखौफ लूटेरों ने पीट-पीटकर एक 68 साल के बुजुर्ग को मार डाला, पुलिस जांच में जुटी

जमुई में 68 साल के बुजुर्ग की हत्या (फाइल फोटो)

Highlightsबिहार में जमुई जिले के झाझा थाना इलाके के धमना गांव की घटना।लूटेरों ने घर में घुसकर 68 साल के बुजुर्ग देवेंद्र रावत की पीट-पीटकर हत्या कर दी।चार से पांच की संख्या में पहुंचे अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है।

पटना: बिहार में जमुई जिले के झाझा थाना इलाके के धमना गांव से एक दर्दनाक खबर सामने आई है, जिसमें लूटपाट का विरोध किये जाने पर बेखौफ अपराधियों ने एक 68 साल के बुजुर्ग देवेंद्र रावत की पीट-पीटकर हत्या कर दी. घटना बुधवार की देर रात की है. 

पुलिस का कहना है कि चार से पांच की संख्या में पहुंचे अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. मृतक देवेंद्र रावत एक रिटायर्ड स्वास्थ्य कर्मी थे जो अपने गांव में ही रहते थे.

बताया जाता है कि अज्ञात अपराधियों ने घर में घुसकर लूटपाट शुरु कर दी. बुजुर्ग देवेंद्र रावत ने जब इसका विरोध किया तो अपराधियों ने डंडे से उनकी पिटाई शुरू कर दी. इसी दौरान उनकी मौत हो गई. घटना के संबंध में पुलिस का कहना है कि अपराधियों ने मृतक और उसकी पत्नी को रस्सी में बांध दिया था और घर के जेवरात और पैसे आदि लूटने लगे थे. 

बाद में किसी तरह मृतक की पत्नी घर से बाहर निकली. उन्होंने घटना के बारे में जब गांव वालों को बताया तब तक लुटेरे भाग चुके थे. 

घटना के पीछे जमीनी विवाद की भी आशंका

इस घटना के पीछे मृतक के भाई पर भी शक किया जा रहा है. पुलिस के अनुसार इस लूटपाट और हत्या के पीछे जमीनी विवाद हो सकता है. 

दोनों भाई के बीच संबंध अच्छे नहीं थे. वहीं ग्रामीणों का कहना है कि मृतक देवेंद्र के भाई ने ही कुछ अपराधियों के सहारे इस घटना को अंजाम दिलाया होगा.

ग्रामीणों के अनुसार रिटायर होने के बाद अपने गांव में रह रहे देवेंद्र लोगों को सूद पर पैसे भी दिया करते थे, जिससे आशंका लगाई जा रही है कि सूद पर पैसे को लेकर भी किसी से विवाद हुआ होगा.

पुलिस हर नजरिये से मामले की जांच कर रही है. झाझा थानाध्यक्ष राजेश शरण ने बताया कि मृतक के बारे में जानकारी मिली है कि वो सूद पर भी पैसे लगाते थे साथ ही उनके भाई के साथ एक पुराना जमीनी विवाद था. फिलहाल परिजन उसी जमीनी विवाद को लेकर साजिश के तहत हत्या की बात की आशंका जता रहे हैं. परिजनों द्वारा दिए गए आवेदन पर केस दर्ज करते हुए कार्रवाई की जाएगी.

Web Title: Bihar: Jamui robbers thrashed a 68 year old to death police investigating the case

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे