बिहार: दबंगों ने युवती को घर से खींचकर निर्वस्‍त्र सड़क पर घुमाया, बचाने आई महिलाएं तो उनके भी कपड़े छीने

By एस पी सिन्हा | Updated: June 5, 2019 20:02 IST2019-06-05T20:02:24+5:302019-06-05T20:02:24+5:30

ये घटना बिहार के गोपालगंज की है। घटना को लेकर युवती ने तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है, लेकिन पुलिस उन्‍हें गिरफ्तार नहीं कर पाई है.

Bihar gopalganj women naked and beaten fir lodged accused | बिहार: दबंगों ने युवती को घर से खींचकर निर्वस्‍त्र सड़क पर घुमाया, बचाने आई महिलाएं तो उनके भी कपड़े छीने

बिहार: दबंगों ने युवती को घर से खींचकर निर्वस्‍त्र सड़क पर घुमाया, बचाने आई महिलाएं तो उनके भी कपड़े छीने

बिहार के गोपालगंज जिले के भोरे थाना क्षेत्र के कुआडी डीह गांव में में इंसानियत को शर्मसार करते हुए दबंगों ने एक युवती को घर से खींचकर सरेआम निर्वस्‍त्र कर सड़क पर घुमाया. इस दौरान सैकड़ों लोग तमाशबीन बने रहे, लेकिन कोई उसे बचाने सामने नही आया. हालांकि युवती की चीखें सुनकर जब गांव की कुछ महिलाएं उसे बचाने आईं तो दबंग उसके कपड़े लेकर भाग गए. घटना को लेकर युवती ने तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है, लेकिन पुलिस उन्‍हें गिरफ्तार नहीं कर पाई है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार उस युवती के परिवार से दबंगों का पुराना विवाद चल रहा था, ऐसे में उसे घर छोड़ने पर मजबूर करने के लिए निवस्त्र कर घुमाया गया. आरोपितों ने युवती की पिटाई की और बाद में निर्वस्त्र कर घुमाया. बाद में पड़ोस की महिलाओं ने उसे कपड़े देकर उसकी लाज बचाई. बताया जाता है कि पीडित युवती अपने घर अकेली थी. इसी दौरान उसी गांव के प्रकाश सहनी, ओमप्रकाश सहनी और राजन सहनी वहां पहुंचे और उसे घर छोड़कर जाने की बात कहने लगे. जब उसने इस बात का विरोध किया, तो उक्त लोग जबरन युवती के कपड़े उतारवाने लगे. विरोध करने पर मारपीट कर तीनों ने जबरन युवती के कपड़े उतार दिये और उसे घर से निकाल कर निर्वस्त्र घुमाने लगे. 

हालांकि घटना के दौरान वहां सैकडों लोगों की भीड़ जुट गई थी, लेकिन उसे बचाने कोई आगे नहीं आया. इस बीच निर्वस्‍त्र युवती खुद की रक्षा की गुहार लगाती रही. उसकी यह हालत गांव की कुछ महिलाओं से नहीं देखी गई. वे जब उस बचाने के लिए आगे आई, तब दबंगों से उनकी कहासुनी हो गई. इसके बाद वे निर्वस्‍त्र युवती के कपड़े लेकर भाग गए, तब जाकर गांव की महिलाओं ने उसे वस्त्र पहनाकर घर पहुंचाया. इस घटना को लेकर पीड़िता के आवेदन पर प्रकाश सहनी, ओमप्रकाश सहनी तथा राजन सहनी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार ने बताया कि फरार आरोपितों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है. वहीं, हथुआ के एसडीपीओ एके चौधरी ने बताया कि घटना की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

Web Title: Bihar gopalganj women naked and beaten fir lodged accused

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Biharबिहार