पिता की वजह से अगवा हुई बेटी का शव झाड़ी में मिला, हंगामे की वजह से CM नीतीश नहीं गए शहर में

By पल्लवी कुमारी | Published: February 7, 2018 06:52 PM2018-02-07T18:52:12+5:302018-02-07T18:52:46+5:30

बिहार के गया जिले में रामपुर थाना क्षेत्र से मंगलवार शाम लापता हुए तीन बच्चों में से एक बच्ची का शव बुधवार को एक झाड़ी से बरामद हुआ।

Bihar gaya 3 child kidnapped: people angry after found girl dead body, CM nitish kumar take meeting | पिता की वजह से अगवा हुई बेटी का शव झाड़ी में मिला, हंगामे की वजह से CM नीतीश नहीं गए शहर में

पिता की वजह से अगवा हुई बेटी का शव झाड़ी में मिला, हंगामे की वजह से CM नीतीश नहीं गए शहर में

बिहार के गया जिले में रामपुर थाना क्षेत्र से मंगलवार शाम लापता हुए तीन बच्चों में से एक बच्ची का शव बुधवार को एक झाड़ी से बरामद हुआ। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस इस घटना के पीछे आपसी रंजिश की बात कह रही है। पुलिस के अनुसार, गेवाल बिगहा अखाड़ा मुहल्ले में मंगलवार शाम संजय कुमार की बेटी तन्नू, अरुण शर्मा का पुत्र सूरज कुमार और विजय मिस्त्री का पुत्र अंकित कुमार खेलने के बाद शाम को घर नहीं लौटे थे। इसके बाद परिजनों ने खोजबीन प्रारंभ कर दी। 

हंगामे की वजह से गया नहीं गए मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार

बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को गया पहुंचे और एयरपोर्ट के सभाकक्ष में ही समीक्षा बैठक की। शहर के तनावपूर्ण माहौल के कारण यह बैठक एयरपोर्ट पर ही हुई। यहां  जदयू के नेताओं और कार्यकर्ताओं  मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार का जमकर स्वागत किया। बैठक में कृषि मंत्री डॉ. प्रेम कुमार, शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार सहित पार्टी के कई विधायक, एमएलसी एवं पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे।

तीनों बच्चों की उम्र आठ से 10 वर्ष के बीच है। 

इनमें से सबसे पहले सूरज बुधवार तड़के भागकर घर पहुंचा। उसने बताया कि अंकित को मारकर चंदौती थाना क्षेत्र के खिरियावां में फल्गु नदी के किनारे रस्सी से बांध दिया गया है। इसके बाद परिजन और पुलिस खिरियावां पहुंचे तो अंकित को घायल अवस्था में रस्सी से बंधा पाया। इसके बाद तन्नू का शव भी एक झाड़ी से बरामद हो गया। रामपुर के थाना प्रभारी सुजय विद्यार्थी ने बताया कि मामले में इसी मुहल्ले के निवासी छोटू कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि परिजनों का कहना है कि मंगलवार को किसी बात को लेकर छोटू से लड़ाई हुई थी। इसके बाद छोटू ने सबक सिखाने की धमकी दी थी। उन्होंने बताया कि घायल बच्चों को इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

वहीं, आक्रोशित भीड़ ने गेवाल बिगहा में सड़क जाम कर हंगामा शुरू कर दिया। इस दौरान ग्रामीणों ने एक मोटरसाइकिल में आग लगा दी। हंगामे के कारण गेवाल बिगहा मुख्य मार्ग पर आवागमन दो घंटे बाधित रहा। पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा जांच जारी है। 

Web Title: Bihar gaya 3 child kidnapped: people angry after found girl dead body, CM nitish kumar take meeting

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे