बिहारः समस्तीपुर में जहरीली शराब पीने से छह लोगों की मौत के बाद पांच बीमार, अस्पताल में भर्ती

By एस पी सिन्हा | Published: November 8, 2021 07:31 PM2021-11-08T19:31:55+5:302021-11-08T19:32:43+5:30

जहरीली शराब पीने से बीमार हुए लोगों में से एक का पटोरी, एक का हाजीपुर में और तीन का पटना में इलाज कराया जा रहा है.

Bihar death six people drinking poisonous liquor Samastipur five sick hospitalized | बिहारः समस्तीपुर में जहरीली शराब पीने से छह लोगों की मौत के बाद पांच बीमार, अस्पताल में भर्ती

शराब का उक्त किशोरों ने सेवन किया था, जिससे सभी की तबीयत बिगड़ी.

Highlightsदीपावली और छठ पर्व में आए लोग ज्यादा शराब का सेवन कर रहे हैं.नदी और चौर में शराब की बोतलें फेंक दी हैं.बीमार होने वालों में 18 साल से नीचे के लड़के शामिल हैं.

पटनाः बिहार में जहरीली शराब का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. समस्तीपुर जिले में जहरीली शराब से अबतक जहां छह लोगों की जान जा चुकी है, वहीं आज एकबार फिर पांच लोग जहरीली शराब को पीने से गंभीर रूप से बीमार हो गए. इन लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार जहरीली शराब पीने से बीमार हुए लोगों में से एक का पटोरी अस्पताल में, एक का हाजीपुर में और तीन का पटना में इलाज कराया जा रहा है. पटोरी एसडीओ मो. जफर ने बताया कि शराब पीने से धमौन गांव में पांच लोग बीमार हुए हैं. बीमार होने वालों में 18 साल से नीचे के लड़के शामिल हैं.

उन्होंने बताया कि जहरीली शराब से मौत और लोगों के बीमार पड़ने के बाद पुलिस की कार्रवाई से बचने के लिए धंधेबाजों ने जहां-तहां नदी और चौर में शराब की बोतलें फेंक दी हैं. एसडीओ ने बताया कि नदी और चौर में शराब की तलाश शुरू करवा दी गई है.

वहीं, ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार, धमौन के समीप स्थित सिंघिया चौर में फेंकी गयी शराब का उक्त किशोरों ने सेवन किया था, जिससे सभी की तबीयत बिगड़ी. यहां बता दें दीपावली और छठ पर्व में आए लोग ज्यादा शराब का सेवन कर रहे हैं. जो लोग शराब पी कर मरे हैं, उनमें से कई ऐसे लोग हैं जो छुट्टियों में घर आए हैं. लेकिन शराब की लत ने उन्हें मौत दे दी. वहीं कुछ ऐसे युवक भी हैं जो 18 वर्ष के भी नहीं हुए और शराब पीने की लत लग गई है.
 

Web Title: Bihar death six people drinking poisonous liquor Samastipur five sick hospitalized

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे