लाइव न्यूज़ :

Bihar Crime News: वर्दी की हनक नहीं?, पुलिस से भिड़े शराब माफिया, गोपालगंज में जमकर चली गोलियां, होमगार्ड जवान घायल

By एस पी सिन्हा | Updated: September 30, 2024 16:32 IST

Bihar Crime News: घायल शराब माफिया की पहचान नवीन अख्तर के रूप में की गई है, जो यूपी के कुशीनगर जिला के शाहपुर का रहने वाला है।

Open in App
ठळक मुद्देसोमवार को गोपालगंज में फिल्मों जैसा सीन लोगों को देखने को मिला।सड़कों पर बिहार पुलिस के जवानों और शराब माफियाओं के बीच बड़ी मुठभेड़ हुई। होमगार्ड जवान और एक यूपी के शराब माफिया को गोली लगी है।

पटनाः बिहार में लोगों के बीच अब वर्दी की हनक दिखाई देने वाली बात नहीं रही। अपराधी अब पुलिस से सीधा लोहा लेने से नहीं हिचकिचा रहे हैं। हाल तो यह है कि बेखौफ हो चुके शराब माफिया और अपराधी अब पुलिसकर्मियों से सीधे भिड़े जा रहे हैं। यहां तक कि पुलिस को अपनी गोली का निशाना बना रहे हैं। ताजा मामला गोपालगंज से सामने आया है, जहां छापेमारी करने पहुंची पुलिस टीम पर शराब माफिया ने फायरिंग शुरू कर दी। जिसमें एक सिपाही को गोली लगी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को गोपालगंज में फिल्मों जैसा सीन लोगों को देखने को मिला।

यहां सड़कों पर बिहार पुलिस के जवानों और शराब माफियाओं के बीच बड़ी मुठभेड़ हुई। इस दौरान पूरा इलाका गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा। इलाके के लोग दहशत में आ गए और अपने-अपने घरों में भाग गए। दोनों और से कई राउंड गोलियां चली। इस दौरान एक होमगार्ड जवान और एक यूपी के शराब माफिया को गोली लगी है।

घायल शराब माफिया की पहचान नवीन अख्तर के रूप में की गई है, जो यूपी के कुशीनगर जिला के शाहपुर का रहने वाला है। वहीं घायल होमगार्ड जवान बसंत मांझी बताए गए हैं, जो कुचायकोट थाना में तैनात है। एसपी अवधेश दीक्षित ने घटना की पुष्टि की है। सदर अस्पताल में एसपी ने पहुंचकर घायलों के इलाज के बारे में जानकारी ली है और शराब माफिया से पूछताछ की है।

एसपी ने बताया कि एक ट्रक में शराब की खेप बिहार आ रही थी। सूचना मिलने ही कुचायकोट थाने की पुलिस ने ट्रक का पीछा किया, जिस पर शराब माफियाओं ने पुलिस पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की है। जिसमें शराब माफिया को पैर में गोली लगी है, जबकि शराब माफियाओं की फायरिंग में होमगार्ड जवान को पेट में गोली लगी है।

एसपी ने कहा है कि पुलिस का ऑपरेशन जारी है। शराब माफियाओं को किसी भी हाल पर बख्शा नहीं जाएगा। उल्लेखनीय है कि हाल के दिनों में राज्य के अलग-अलग जिलों में पुलिस टीम पर हमले की खबर सामने आई है। इसी महीने अररिया जिले में जमीन माफियाओं ने पुलिस टीम पर तीर से हमला कर दिया था, जिसमें एक महिला दरोगा के सिर में तीर फंस गया था।

वहीं राजधानी पटना में शराबियों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला हुआ। जबकि बेगूसराय जिले के लाखो थाना क्षेत्र में देसी शराब बनाने में शामिल लोगों के समर्थकों के हमले में स्थानीय थानाध्यक्ष (एसएचओ) और एक उपनिरीक्षक (एसआई) समेत छह पुलिसकर्मी घायल हो गए थे।

घटना शनिवार रात करीब 11 बजे की बताई जा रही है, जब बहादपुर मुसहरी टोला इलाके में देसी शराब बनाने में शामिल कुछ स्थानीय लोगों के घर पर पुलिस छापा मारने गई थी। यह महज कुछ उदाहरण मात्र हैं। राज्य में ऐसी घटनाएं प्राय:देखी जा रही हैं। कहा जाए तो अपराधियों के बीच पुलिस का खौफ दिखाई नही देता है।

टॅग्स :क्राइम न्यूज हिंदीबिहारPoliceउत्तर प्रदेश
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्ट20 साल की नर्सिंग छात्रा की गला रेतकर हत्या, पिता ने कहा-महेंद्रगढ़ के उपेंद्र कुमार ने बेटी का अपहरण कर किया दुष्कर्म और लाडो को मार डाला

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

क्राइम अलर्ट अधिक खबरें

क्राइम अलर्टNanded Honor Killing: प्रेम संबंध के चलते दलित युवक की हत्या के आरोप में 1 और आरोपी गिरफ्तार, पीड़ित परिवार को दी गई सुरक्षा

क्राइम अलर्टDelhi: जाफराबाद में सड़क पर झड़प, गोलीबारी के बाद 3 गिरफ्तार

क्राइम अलर्टThane News: शौहर के तलाक न देने पर बेगम ने रची साजिश, भाई संग मिलकर किया कत्ल; गिरफ्तार

क्राइम अलर्टGhaziabad: मोदीनगर में नकाबपोश व्यक्ति ने 80 साल के ज्वेलरी शॉप के मालिक की चाकू मारकर हत्या की, फिर हमलावर से भिड़ा शख्स, देखें डिस्टर्बिंग वीडियो

क्राइम अलर्टUttar Pradesh: अमरोहा में दर्दनाक सड़क हादसा, खड़े ट्रक से टकराई कार, 4 युवकों की मौत